Dragon OTT Release को तैयार, कम बजट में 150 करोड़ कमाने वाली इस ब्लॉकबस्टर तमिल कॉमेडी को कब और कहां देखें? डिटेल्स पढ़े
Dragon OTT Release: प्रदीप रंगनाथन की ब्लॉकबस्टर तमिल कॉमेडी फिल्म 'ड्रैगन' बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचाने के बाद डिजिटल डेब्यू करने जा रही है. 37 करोड़ के छोटे बजट पर बनी इस फिल्म ने अबतक 150 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है.
By Sheetal Choubey | March 19, 2025 9:53 AM
Dragon OTT Release: प्रदीप रंगनाथन स्टारर तमिल कॉमेडी फिल्म ‘ड्रैगन’ पर दर्शकों ने खूब प्यार लुटाया. फिल्म की कहानी ऐसे है कि इसे हर वर्ग का व्यक्ति रिलेट कर सकता है. अश्वथ मारीमुथु की ओर से निर्देशन में बनी इस फिल्म को महज 37 करोड़ रुपए के बजट पर तैयार किया था, जो बॉक्स ऑफिस पर अबतक 150 करोड़ से अधिक करके सुपरस्टार अजित कुमार की ‘विदामुयार्ची’ के रिकार्ड्स को चकनाचूर कर चुकी है. सिनेमाघरों में कमाल दिखाने के बाद यह ब्लॉकबस्टर फिल्म अपने ओटीटी डेब्यू के लिए तैयार है. ऐसे में अगर आपने इसे थिएटर्स में मिस कर दिया है तो आइए बताते हैं कब और किस ओटीटी पर यह फिल्म दस्तक देगी.
स्क्रीन से आखिर तक बांधे रखेगी कहानी
ड्रैगन की कहानी एक कॉलेज स्टूडेंट राघव (प्रदीप रंगनाथन) की है, जो आवारागर्दी करता रहता है. इसी वजह से उसका ब्रेकअप भी हो जाता है, जिसके बाद वह अपनी पढ़ाई छोड़ देता है और वित्तीय धोखाधड़ी की दुनिया में प्रवेश करता है. उसके सिर पर पैसे की भूख सवार हो जाती है और इसी वजह से वह धोखे में फंसता चला जाता है. फिल्म में आपको प्यार, धोखा, फ्रॉड जैसे सीन्स कहानी के अंत तक आपको स्क्रीन से बांधे रखेगी.
कब और कहां देखें ड्रैगन?
प्रदीप रंगनाथन की ‘ड्रैगन’ को 21 मार्च से ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. इस फिल्म में प्रदीप रंगनाथन के अलावा अनुपमा परमेश्वरन, कायादू लोहार, मिस्किन, गोथम वासुदेव मेनन, के. एस. रविकुमार, जॉर्ज मेरीयन जैसे कलाकार शामिल हैं.