Bigg Boss 15 : विशाल की वजह से करण-तेजस्वी के रिश्ते में आई दरार, वीकेंड के वॉर में शमिता की होगी एंट्री
बिग बॉस 15 में इन-दिनों वीआईपी जोन में जाने के लिए कंटेस्टेंट के बीच में लड़ाई जारी है. घर में साथ-साथ रहने वाले करण और तेजस्वी प्रकाश के बीच अब विशाल की वजह से दूरियां बढ़ती दिखाई दे रही हैं.
By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2021 11:15 AM
Bigg Boss 15: बिग बॉस के घर में कब क्या हो जाए, कोई नहीं जानता है. इस घर में अक्सर दो दोस्त दुश्मन बन जाते हैं और एक दूसरे के खिलाफ गेम खेलना शुरू कर देते है. इस बार के सीजन में अब तक जहां तेजस्वी और करण कुंद्रा के बीच में जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही थी. वहीं अब दोनों के बीच में दरार आ गई है.
फिलहाल शो में कंटेस्टेंट के बीच वीआईपी जोन में जाने के लिए लड़ाई जारी है. गेम जीतने के लिए इस वक्त दोस्त दुश्मन बनते दिख रहे हैं. गेम में साथ-साथ चलने वाली करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की जोड़ी अब अलग होती दिखाई दे रही हैं. इसकी वजह और कोई नहीं बल्कि विशाल कोटियान है.
हाल ही के एक प्रोमो में तेजस्वी और करण दूर-दूर बैठे दिखाई दिए. तेजस्वी विशाल के साथ कुछ सीक्रेट बात करती हुई नजर आईं. इस दृश्य को देख करण कुंदा हर्ट हो गए और वे उमर रियाज के साथ बैठकर अपनी फीलिंग्स शेयर की. करण, उमर से कहते हैं कि तेजा और विशाल ने अंदर डेढ़ घंटे बातें की. पर तेजा ने आकर कुछ नहीं बताया.
शमिता शेट्टी मेडिकल रीजन के वजह से शो से बाहर चली गई थी. अब ऐसी खबरें हैं कि एक्ट्रेस वीकेंड के वार में शो में फिर से एंट्री करेंगी. शमिता का आना एक बार फिर से घर में भूचाल लेकर आ सकता है. वापसी के साथ ही शमिता निशांत भट्ट को आइना दिखाएगी.
प्रतीक और नेहा भसीन की लड़ाई
नेहा भसीन जब से शो में आई हैं, तभी से उनके और प्रतीक के रिश्ते कुछ खास नहीं लग रहे हैं. दोनों अक्सर एक दूसरे से भिड़ते नजर आते हैं. एक बार फिर से दोनों के रिश्ते में खटास आती दिखाई दी. हाल के एपिसोड में दोनों राशनिंग को लेकर भिड़ते नजर आएं.