Dulquer Salman ‘कल्कि 2898 एडी’ के बाद इस बड़ी फिल्म में आएंगे नजर, जन्मदिन पर पोस्टर हुआ रिलीज
Dulquer Salmaan का आज 41वां जन्मदिन है. इस मौके पर मेकर्स ने एक्टर के नए प्रोजेक्ट का पोस्टर सोशल मीडिया पर जारी किया है, जिसमें दुलकर एक अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं.
By Sheetal Choubey | July 28, 2024 4:20 PM
Dulquer Salmaan: दुलकर सलमान का आज 41वां जन्मदिन है, इस मौके पर एक्टर ने अपने फैंस को एक बेहतरीन तौहफा दिया है. सोशल मीडिया पर प्रोडक्शन हाउस स्वप्ना सिनेमा ने दुलकर के साथ अपने नए प्रोजेक्ट का पहला लुक जारी किया है. एक्टर अभी हाल ही में नाग अश्विन की निर्देशित फिल्म कल्कि 2898 एडी में एक अहम भूमिका निभाते नजर आए थे, इसके बाद अब वह अपने अगले प्रोजेक्ट में बिल्कुल अलग अवतार में दिखेंगे.
दरअसल, दुलकर सलमान की अपकमिंग तेलुगु फिल्म ‘आकाशम लो ओका तारा’ है. इस फिल्म का डायरेक्शन पवन सादिनेनी करेंगे. मेकर्स के जारी किए गए इस पोस्टर में दुलकर सलमान का एक अलग अंदाज देखने को मिल रहा है. जिसमें वह कुर्ता पहने और कंधे पर गमछा लिए आसमान की तरफ देखते परेशान और थके हुए नजर आ रहे हैं. वहीं, पोस्टर के बीच में एक छोटी सी बच्ची स्कूल यूनिफॉर्म में खेतों के बीच अपने घर जाते दिख रही है. पोस्टर को देख मालूम पड़ता है कि फिल्म इमोशनल थीम पर आधारित है.
पोस्टर के नीचे एक कैप्शन भी है, जिसमें लिखा हुआ है कि, “आसमान की कोई सीमा नहीं है. हमारे स्टार दुलकर को ब्लॉकबस्टर जन्मदिन की शुभकामनाएं, जो हम सभी को एक ऐसी कहानी से मंत्रमुग्ध कर देंगे जो आपके दिल को छू लेगी. जल्द ही और अपडेट दिए जाएंगे.” फिल्म को तेलुगू, तमिल, मलयालम और हिंदी भाषा में रीलीज किया जाएगा.
लकी भास्कर फिल्म का रीलीज डेट
दुलकर फिलहाल अपनी अगली तेलुगु फिल्म ‘लकी भास्कर’ की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं, जिसे वेंकी एटलुरी ने लिखा और डायरेक्ट किया है. लकी भास्कर में मीनाक्षी चौधरी, हाइपर आदी और सूर्या श्रीनिवास भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म 7 सितंबर, 2024 को रिलीज होगी.
दुलकर सलमान को प्रभात खबर की ओर से जन्मदिन और अपने अगले प्रोजेक्ट के लिए हार्दिक शुभकामनाएं!