Dybbuk Review: बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी और निकिता दत्ता की ‘डिबुकः द कर्स इज रीयल’ फिल्म आज अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुकी है. इमरान हाशमी की फिल्मों में अक्सर लोगों को डर, भूत का साया देखने को मिलता है. ऐसे में इस बार भी ऑडियंस को हॉरर-थ्रिलर फिल्म डिबुक में रोमांच और डर देखने को मिलेगा.
दुनिया की कुछ चीजे जैसे हमारे समझ से परे रहती है. वैसे ही डिबुक शब्द आपने पहले कभी नहीं सुना होगा. ज्यूस माइथोलॉजी में प्रचलित डिबुक (Dybbuk) से प्रेरित कहानी दिलचस्प लगती है. इसमें एक डिब्बा में डर का साया रहता है. इसमें एक ऐसी रूह रहती है, जो जबतक सब बर्बाद न करदे तब तक रुकती नहीं है.
Also Read: Hum Do Hamare Do Review: राजकुमार-कृति की रोमांटिक-कॉमेडी ने बिखेरा जादू, फिल्म में है कुछ दिखा मिसिंग!
फिल्म की कहानी
कहानी की बात करें तो इसमें बताया गया है कि 16वीं सदी में कुछ यहूदी एक अनुष्ठान करते थे, जिसमें असहनीय शारीरिक पीड़ा झेल रहे लोगों की आत्माओं को उनके शरीर से अलग करके एक बक्से में बंद कर दिया जाता था. ऐसी मान्यता है कि जो कोई भी इस आत्मा को बाहर निकालता है, वह आत्मा उसे जीने नहीं देगी. ऐसा ही कुछ इस फिल्म में भी देखने को मिलेगा.
मुंबई से मॉरीशस गए सैम आइजैक (इमरान हाशमी) और माही (निकिता दत्ता) एक मकान में रहते हैं. माही को एनटिक और पुरानी चीजों का काफी शौक होता है. जिसके बाद उसे एक लकड़ी का बॉक्स मिलता है. उसे नहीं पता कि यह डिबुक है. वह इसे खोल देती है और डिबुक में बंद आत्मा उसे अपने शिकंजे में ले लेती है. सैम इन बातों को नहीं मानता है, जिसके बाद पत्नी को ऐसे देख वह उसे छुड़ाने के लिए सभी उपाय करने को तैयार हो जाता है. इसके लिए झाड़-फूंक, जंतर-मंतर सभी उपाय करता है. फिल्म में काफी ट्विस्ट-टर्न आएंगे.
फिल्म में इमरान हाशमी, निकिता दत्ता, मानव कौल, इमाद शाह, डेंजिल स्मिथ और गौरव शर्मा ने अपनी भूमिकाओं को अच्छे से निभाया है. वहीं रब्बी बेन्यामिन के छोटे से रोल में अनिल जॉर्ज अपने व्यक्तित्व से प्रभावित करते हैं. आपको बता दें कि डिबुक 2017 की मलयालम फिल्म एजरा का रीमेक है.
Also Read: Dybbuk से हॉरर जॉनर में वापसी कर रहे हैं Emraan Hashmi, ट्रेलर देख फैंस के रौंगटे हुए खड़े
Posted By Ashish Lata
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में