Eid 2026: सलमान खान का ईद रिकॉर्ड तोड़ने आ रहे रणबीर, आलिया और विक्की, भंसाली की लव एंड वॉर से होगा धमाका
रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल स्टारर लव एंड वॉर संजय लीला भंसाली की बड़ी फिल्म है, जो ईद 2026 पर सलमान खान के रिकॉर्ड्स को तोड़ने की उम्मीद लेकर आ रही है.
By Sahil Sharma | September 15, 2024 10:40 PM
Eid 2026: संजय लीला भंसाली की अगली धमाकेदार फिल्म लव एंड वॉर में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल लीड रोल में नजर आएंगे. पहले यह फिल्म क्रिसमस 2025 पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसे पोस्टपोन कर ईद 2026 के लिए सेट कर दिया गया है. और ईद पर भंसाली की यह फिल्म सलमान खान का रिकॉर्ड तोड़ने की पूरी तैयारी में है.
ईद पर सलमान का दबदबा
ईद के मौके पर हमेशा से सलमान खान का दबदबा रहा है, लेकिन पिछले कुछ सालों से कोई बड़ी हिट इस फेस्टिवल पर नहीं आई. 2025 की ईद पर सलमान अपनी फिल्म सिकंदर लेकर आ रहे हैं, जो साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन में और ए आर मुरुगदॉस के डायरेक्शन में बन रही है. सभी को इस फिल्म से बड़े धमाके की उम्मीद है.
ईद 2026 को आएंगे रणबीर, आलिया, और विक्की
लेकिन, लगता है कि रणबीर कपूर,आलिया भट्ट और विक्की कौशल की तिकड़ी 354 दिन बाद यानी ईद 2026 पर सलमान का रिकॉर्ड तोड़ने आ रही है. लव एंड वॉरका नाम ही बता देता है कि फिल्म का बैकड्रॉप वॉर पर आधारित होगा, जिसमें रणबीर एक ग्रे शेड वाले किरदार में दिखेंगे, जो उनकी नई पसंद बन चुका है एनिमल के बाद.
भंसाली कह रहे हैं ‘इंशाल्लाह’
फिल्म की स्टोरीलाइन को अभी तक सीक्रेट रखा गया है, लेकिन स्टार कास्ट देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि ईद 2026 पर बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका होने वाला है. भंसाली के साथ यह तिकड़ी ईद 2025 के सलमान खान के रिकॉर्ड्स को तोड़ने की पूरी तैयारी में है और शायद संजय लीला भंसाली अभी से कह रहे हैं ‘इंशाल्लाह!’
लव एंड वॉर की रिलीज डेट 20 मार्च 2026 तय हो चुकी है और इसे हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में भी रिलीज किया जाएगा.