Ek Jaadugar: एक बहादुर योद्धा के बाद जादूगर के अवतार में नजर आये विक्की कौशल, नई फिल्म का पोस्टर हुआ आउट

Ek Jaadugar: विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' ने बॉक्स ऑफिस के रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. इस साल की यह सबसे ब्लॉकबस्टर फिल्म रही है. इसके बाद अब उनकी नई फिल्म का पोस्टर जारी किया गया है, जिसमें वह एक जादूगर के रूप में है.

By Shreya Sharma | April 6, 2025 5:25 PM
an image

Ek Jaadugar: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल की सुपरहिट फिल्म ‘छावा’ ने बॉक्स ऑफिस में धमाल मचा दिया था. उनकी एक्टिंग को सभी दर्शकों ने बहुत पसंद किया है. इस साल कई फिल्में रिलीज हुई, लेकिन छावा ने सबसे ज्यादा कमाई की है. फिल्म में रश्मिका मंदाना अहम भूमिका में थी और अक्षय खन्ना खलनायक के किरदार में नजर आये थे. विक्की कौशल की करियर की यह सबसे ज्यादा हिट फिल्म है. इसके बाद अब विक्की कौशल और सुजीत सरकार की नई फिल्म का पोस्टर आउट हुआ है. फिल्म का नाम ‘एक जादूगर’ है.

पुराने थिएटर की याद दिलाता है फिल्म का पोस्टर
पोस्टर में विक्की एक जादूगर के कपड़े में नजर आ रहे है, जो जॉनी डेप की मैड हैटर से मिल रही है. इस पोस्टर ने उनके फैंस और दर्शकों को बहुत आकर्षित किया है. विक्की हरे पंख के साथ हैट और हरे रंग का सूट पहना है. साथ ही आकर्षक पन्ना बो टाई और घुमावदार मूंछों में नजर आ रहे है. उन्होंने एक चमकती हुई छड़ी को भी पकड़ा हुआ है, जिसमें नीली रंग की रोशनी निकल रही है और एक क्रिस्टल बॉल को अपने हाथ में लिया हुआ है. यह पोस्टर पुराने सर्कस और थिएटर की याद दिलाता है.

संजय लीला भंसाली संग नए प्रोजेक्ट पर कर रहे काम
छावा के बाद फैंस उनके इस जादुई अंदाज को देखने के लिए बहुत उत्सुक है. इस पोस्टर ने दर्शकों को सोचने से मजबूर कर दिया है. इस फंतासी ड्रामा फिल्म के अलावा भी विक्की कौशल कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे है. निर्देशक संजय लीला भंसाली के साथ एक रोमांचक प्रोजेक्ट पर काम कर रहे है, जिसका नाम ‘लव एंड वॉर’ है. यह फिल्म 2026 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इस फिल्म में विक्की कौशल के साथ रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें: RJ Mahvash: माता-पिता से लड़कर की थी सगाई, मंगेतर ने दिया तीन बार धोखा, आते थे सीरियस पैनिक अटैक

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version