Ekta Kapoor Net Worth: कितने करोड़ की मालिक हैं टेलीविजन की क्वीन एकता कपूर, जानें उनकी नेट वर्थ
Ekta Kapoor Net Worth: टेलीविजन की क्वीन एकता कपूर सबसे अमीर प्रोड्यूसर है. उन्होंने हाल ही में अपनी सबसे लोकप्रिय धारावाहिक नागिन 7 को जल्द ही लॉन्च करने की बात कही है. इसी बीच आज हम आपको उनकी नेटवर्थ की जानकारी देते है.
By Shreya Sharma | April 1, 2025 2:12 PM
Ekta Kapoor Net Worth: टेलीविजन की दुनिया में एकता कपूर सबसे अमीर प्रोड्यूसर्स में से एक है. उन्होंने ‘हम पांच’ से एक सफल निर्माता के रूप में अपनी पहचान बनाई है. इसके बाद कई पॉपुलर सीरियल्स का निर्माण किया है. इसी बीच उन्होंने एक अपडेट देते हुए कहा कि उनकी मोस्ट अवेटेड शो नागिन की सातवीं किस्त जल्द ही लॉन्च होने वाली है. ईद की शुभकामनाओं वाला एक वीडियो पोस्ट कर उन्होंने इसकी जानकारी दी है. तो आइये आज हम उनकी सम्पत्ति पर एक नजर डालते है.
एकता कपूर की संपत्ति
वनइंडिया के रिपोर्ट्स के अनुसार, एकता कपूर की कुल सम्पत्ति 95 करोड़ रुपए है. वह एक साल में 30 करोड़ रुपये, एक महीने में 2.50 करोड़ रुपये और एक दिन में 8.33 करोड़ रुपये की कमाई करती है. उनके पास 25 करोड़ रुपये का जुहू में एक बांग्ला है, जो 1.5 एकड़ में बना है. साथ ही साउथ मुंबई में 30 करोड़ रुपये का घर है. इसके अलावा मुंबई के अंधेरी में ‘बालाजी टेलीफिल्म्स’ का ऑफिस है, जो उन्होंने 2018 में 60 करोड़ रुपये में खरीदा है.
लग्जरी गाड़ियों की है शौकीन
अगर बात की जाए कार कलेक्शन की तो उनके पास कई लग्जरी गाड़ियां है. इनके गैराज में करीब 70 लाख रुपये की Jaguar F-Pace, 1.86 करोड़ रुपये की Mercedes-Benz S Class Maybach S 500 और 3.57 करोड़ रुपये की Bentley Continental GT महंगी गाड़ियां है.