Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: टीवी जगत में इन दिनों दो बड़े सीरियल्स की चर्चा जोरों पर है. एक ओर है ‘अनुपमा’ जो सालों से दर्शकों की पसंद बना हुआ है और दूसरी ओर वापसी कर रहा है कल्ट क्लासिक शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ का सीजन 2. इस सीजन की वापसी के साथ ही अफवाहों का दौर शुरू हुआ कि शायद ‘अनुपमा’ की लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली शो के कमबैक से खुश नहीं हैं. अब इन अफवाहों पर एकता कपूर ने खुद पॉडकास्ट में बात की है. आइए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा है.
क्या अनुपमा के आने से रुपाली गांगुली हैं नाराज?
एकता कपूर ने पॉडकास्ट में खुलकर कहा, “रुपाली बहुत बड़ी स्टार हैं. ये कहना कि वो ‘क्योंकि’ के सीजन 2 से खुश नहीं हैं, सरासर गलत और अफवाह है.”
एकता ने आगे कहा कि ‘अनुपमा’ की सफलता का पूरा श्रेय राजन शाही और रुपाली गांगुली को जाता है. उन्होंने इस बात को भी दोहराया कि ‘अनुपमा’ ने वो मुकाम हासिल किया है जो बहुत कम शोज को मिल पाता है और उन्हें नंबर वन बने रहना भी चाहिए. उन्होंने यह भी साफ किया, “हम ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ के जरिए अपनी कहानी बताने आए हैं, किसी से मुकाबले के लिए नहीं.”
‘क्योंकि’ और ‘अनुपमा’ का कोई कॉम्पिटिशन नहीं
एकता कपूर ने शो और उनके लीड किरदारों की तुलना को गैरजरूरी और अनुचित बताया और कहा कि ‘क्योंकि’ और ‘अनुपमा’ का कोई कॉम्पिटिशन नहीं है, क्योंकि दोनों शो की दुनिया अलग है और फैनबेस भी.
बता दें, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ पहली बार 2000 में आया था और 2008 में ऑफ एयर हुआ. अब 17 साल बाद शो सीजन 2 के रूप में लौट रहा है. वहीं ‘अनुपमा’ ने 2020 में शुरुआत की और तब से यह शो टीआरपी की रेस में टॉप पर बना हुआ है.
यह भी पढ़े: Laughter Chefs 3: भारती सिंह ने ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 2’ की सफलता के बाद किया तीसरे पार्ट का ऐलान, जानें कब आएगा पॉपुलर कुकिंग शो