Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 में कैसा होगा स्मृति ईरानी का किरदार? एकता कपूर बोलीं- अपना दबदबा बना…

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 में स्मृति ईरानी की दमदार वापसी होने जा रही है. शो के नए सीजन में उनका अपडेटेड वर्जन देखने मिलने वाला है, जिसकी पुष्टि खुद शो की प्रोड्यूसर एकता कपूर ने की है. साथ ही उन्होंने नए सीजन में बदलाव और सोशल मुद्दों पर आधारित कहानी की भी जानकारी दी.

By Sheetal Choubey | July 18, 2025 12:57 PM
an image

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: स्टार प्लस का आइकोनिक शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ अब एक नए और अपडेटेड रूप में लौटने जा रहा है. इस शो के सीजन 2 में एक बार फिर दर्शकों को तुलसी विरानी के रूप में स्मृति ईरानी की दमदार मौजूदगी देखने को मिलेगी. शो के प्रोड्यूसर एकता कपूर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि यह सीजन सिर्फ एक पारिवारिक ड्रामा नहीं होगा, बल्कि समाज के जरूरी मुद्दों पर आवाज उठाएगा. उन्होंने तुलसी वीरानी का किरदार निभाने वालीं स्मृति ईरानी के किरदार से भी पर्दा उठाया.

अपडेटेड होगा तुसली वीरानी का किरदार

एकता कपूर ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए गए इंटरव्यू में कहा, ‘हम इस पावरफुल कैरेक्टर (तुलसी वीरानी) को फिर से यूज करना चाहते थे, जिसने इंडिया के बड़े हिस्से में अपना दबदबा बनाया है. जिससे देश उसे एक नए और अपडेटेड वर्जन के रूप में देख सके. साथ ही जरूरी मुद्दों पर बात कर सके.’

उन्होंने आगे कहा, ‘हम कहानी के जरिए वही काम कर रहे हैं, जो हम करना चाहते थे जिससे प्रभाव बन सके, अवेयरनेस हो और लोगों की सोच बदले. हम शो के कुछ छोटे एपिसोड बनाना चाहते थे, जिससे हम उन पुरानी यादों को फिर से जिंदा कर सकें और सबसे जरूरी बात ये है कि हम टीवी को कुछ वापस दे सकें. एक ऐसा जरिया जिसने में बहुत कुछ दिया है.’

कब होगा शो का प्रीमियर?

शो का प्रीमियर 29 जुलाई से स्टार प्लस और जियो सिनेमा पर किया जाएगा. शो में एक बार फिर स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय की दमदार वापसी होगी. हालांकि, अभी तक अन्य किरदारों की कास्टिंग को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन फैन्स के बीच एक्साइटमेंट काफी हाई है.

यह भी पढ़े: Saiyaara की एडवांस बुकिंग में हुई बल्ले-बल्ले, तो सलमान खान ने कर डाला यह काम, बोले- उनके माता-पिता…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version