Elvish Yadav की मुश्किलें बढ़ीं, NCW का समन और चुम दरंग पर आपत्तिजनक टिप्पणी पड़ी भारी

Elvish Yadav Controversy: एल्विश यादव ने एक पॉडकास्ट में चुम दरांग के नाम, जाति और उनके फिल्मी करियर को लेकर आपत्तिजनक और भद्दी बातें कही थीं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया. इसके बाद चुम दरांग ने इस पर कड़ा जवाब दिया और बहुत से लोगों ने भी एल्विश की बातों को गलत बताया. इस मामले पर अरुणाचल प्रदेश महिला आयोग ने भी नाराजगी जताई और राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) को चिट्ठी लिखकर कार्रवाई की मांग की. अब एल्विश यादव को मंगलवार दोपहर 2 बजे दिल्ली में NCW के दफ्तर में पेश होने को कहा गया है.

By Samiksha Singh | April 22, 2025 5:00 PM
an image

Elvish Yadav Controversy: सोशल मीडिया की दुनिया में अपनी मजाकिया और बेबाक बातों के लिए मशहूर यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के विजेता एल्विश यादव इस बार अपने शब्दों की वजह से बुरी तरह घिर गए हैं. उन्होंने एक पॉडकास्ट में बिग बॉस 18 की कंटेस्टेंट और मिस अरुणाचल रह चुकी चुम दरांग को लेकर जो टिप्पणियां कीं, वो अब उनके लिए भारी पड़ती दिख रही हैं. मामला इतना बढ़ गया कि राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने उन्हें पूछताछ के लिए समन भेजा है.

पॉडकास्ट में चुम पर भद्दा मजाक

इस पूरे विवाद की शुरुआत 11 फरवरी 2025 को हुए एक पॉडकास्ट से हुई, जहां एल्विश यादव अपने दोस्त रजत दलाल के साथ बातचीत कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने चुम दरांग के नाम और उनकी एक्टिंग को लेकर भद्दी बातें कहीं. उन्होंने मजाक उड़ाते हुए कहा, “करण वीर को पक्का कोविड था, क्योंकि चुम किसको पसंद आती है भाई? इतना टेस्ट किसका खराब होता है? और चुम के तो नाम में ही अश्लीलता है… नाम चुम और काम गंगूबाई काठियावाड़ी में किया है.” इस बयान में उन्होंने न सिर्फ चुम के नाम को निशाना बनाया, बल्कि उनकी पहचान और करियर को भी हल्के में लिया.

चुम दरंग का करारा जवाब

एल्विश के इन शब्दों से आहत होकर चुम दरांग ने इंस्टाग्राम पर कड़ा जवाब दिया. उन्होंने लिखा, “किसी की पहचान और नाम का अपमान करना मजाक नहीं है. किसी की मेहनत का मजाक उड़ाना हंसी नहीं है. अब समय आ गया है कि हम मजाक और नफरत के बीच फर्क समझें.” उन्होंने यह भी कहा कि यह सिर्फ उनकी जातीयता पर नहीं था, बल्कि उनकी मेहनत और उनकी फिल्म जिसे संजय लीला भंसाली जैसे दिग्गज ने बनाया उनको भी अपमानित किया गया है.

महिला आयोग भी आया सामने

ये मामला तब और बढ़ गया जब अरुणाचल प्रदेश राज्य महिला आयोग ने भी इसमें दखल दिया. आयोग की अध्यक्ष केंजम पकम ने कहा कि एल्विश यादव की बात सिर्फ चुम दरांग का नहीं, बल्कि पूरे पूर्वोत्तर की महिलाओं का अपमान है. उन्होंने कहा कि इस तरह की बातें उन महिलाओं को डरा सकती हैं जो बॉलीवुड में अपने सपनों को पूरा करना चाहती हैं. इसलिए उन्होंने राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) से इस मामले में सख्त कार्रवाई करने की मांग की.

यह भी पढ़े: Bhojpuri Song: पवन सिंह और श्वेता शर्मा की जोड़ी ने मचाया गर्दा, ‘घाघरी’ गाने ने रिलीज होते ही बटोरी सुर्खियां

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version