Elvish Yadav News: पॉपुलर यूट्यूबर एल्विश यादव को सांप के जहर मामले में नोएडा पुलिस ने 17 मार्च को गिरफ्तार किया था. बिग बॉस ओटीटी 2 विनर को वन्य जीवन संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत 14 दिनों की न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया था.
दरअसल पिछले साल उनके खिलाफ सेक्टर 39 में एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जिसके बाद उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया. बुधवार, 20 मार्च को एल्विश को उसकी जमानत पर सुनवाई के लिए नोएडा की एक स्थानीय अदालत में ले जाया गया. हालांकि, उन्हें कोई राहत नहीं दी गई.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्थानीय बार एसोसिएशन की चल रही हड़ताल के कारण सुनवाई स्थगित कर दी गई. बता दें कि गिरफ्तार किए जाने के बाद एल्विश की यह पहली जमानत सुनवाई थी.
3 नवंबर, 2023 को एल्विश यादव और पांच अन्य पर नोएडा सेक्टर 49 पुलिस स्टेशन में डब्ल्यूपीए और भारतीय दंड संहिता की धारा 120 बी (आपराधिक साजिश) के तहत मामला दर्ज किया गया था. उन पर मनोरंजक उपयोग के लिए नोएडा में रेव पार्टियों में सांप के जहर की आपूर्ति करने का आरोप लगाया गया था.
एल्विश यादव को जेल में बिल्कुल भी नींद नहीं आ रही है. अब उन्हें क्वारंटाइन सेल से हाई सिक्योरिटी वाले बैरक में ट्रांसफर कर दिया गया है.
पिछले साल जब पुलिस ने पार्टी पर छापा मारा था तो उन्हें नौ सांप बरामद हुए थे, जिनमें पांच कोबरा भी शामिल थे. उन्होंने लगभग 20 मिलीलीटर सांप का जहर भी जब्त किया.
इधर एल्विश यादव के माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है. उनकी मां ने तीन दिनों से खाना नहीं खाया है और बेटे की घर वापसी को लेकर परेशान है.
एल्विश के पिता ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि एल्विश के पास कोई रॉयल कारें नहीं है, न ही दुबई ने उनकी प्रोपर्टी है. उन्होंने कहा, “वह अपने यूट्यूब वीडियो में अपने स्टंट दिखाने के लिए पुरानी कारों को किराए पर लेता था और उन्हें अपनी नई कारों के रूप में चित्रित करता था.” उन्होंने यह भी खुलासा किया कि एल्विश इन कारों को दोस्तों से उधार लेता था.
अभिषेक कुमार ने हाल ही में एल्विश यादव की गिरफ्तारी पर अपने विचार व्यक्त किए. उन्होंने लिखा, ‘इस चुनौतीपूर्ण समय के दौरान, मैं #एलविश यादव का सपोर्ट करता हूं और न्याय सुनिश्चित करने के लिए न्यायिक प्रणाली में आश्वस्त हूं.’
Also Read- Elvish Yadav के पिता ने कर दिया बेटे का सिस्टम हैंग, बोले- महंगी गाड़ियां और अपार्टमेंट…
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में