Elvish Yadav: एल्विश ने समन जारी होते ही चुम दरांग पर किए गए कमेंट पर तोड़ी चुप्पी- ये पूरा मुद्दा नस्लवाद…

Elvish Yadav: पॉपुलर यूट्यूबर और 'बिग बॉस ओटीटी 3' के विनर एल्विश यादव ने पॉडकास्ट में 'बिग बॉस 18' की कंटेस्टेंट चुम दरांग पर एक कमेंट किया, जिसके बाद वह बुरी तरह विवादों में घिर गए हैं. अब उन्होंने इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है.

By Sheetal Choubey | February 16, 2025 12:41 PM
an image

Elvish Yadav: मशहूर यूट्यूबर और ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के विनर एल्विश यादव इन दिनों अपने एक बयान को लेकर मुश्किलों में घिरे हुए हैं. उन्होंने अपने पॉडकास्ट में ‘बिग बॉस 18’ की कंटेस्टेंट चुम दरांग पर एक कमेंट किया था, जिसके बाद चारों ओर उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. उनके खिलाफ अरुणाचल प्रदेश राज्य महिला आयोग (APSCW) और राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने एक समन भी जारी किया. जिसके बाद अब एल्विश ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने खिलाफ ‘नस्लवाद’ के आरोपों पर चुप्पी तोड़ी है. उनका का कहना है कि उनके बयान को मिसलीडिंग तरीके से पेश किया गया है. आइए बताते हैं उन्होंने आगे क्या कुछ कहा है.

एल्विश के बयानों को किया गया मिसलीड

एल्विश यादव ने अपने सोशल मीडिया एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए खुद पर लगे आरोपों को झूठ बताया है. उन्होंने कहा, ‘मेरे पॉडकास्ट के एक बयान को आउट ऑफ कॉन्टेक्स्ट निकालकर मिसलीडिंग तरीके से पेश किया जा रहा है. किसी को निशाना बनाने या अपमानित करने का कभी कोई इरादा नहीं था. मैंने हमेशा सम्मान और समावेशिता में यकीन किया है.’

‘मेरे मन में सभी के लिए प्यार…’

एल्विश ने आगे लिखा, ‘जो लोग मुझे जानते हैं कि वो ये चीज अच्छे से समझते हैं कि मेरे मन में सभी के लिए प्यार के अलावा कुछ नहीं है. ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि मेरे शब्दों को पूरी तरह से गलत तरीके से पेश करते हुए एक झूठी कहानी गढ़ी जा रही है. ये पूरा मुद्दा नस्लवाद के झूठे आरोपों पर बेस्ड है, जो बिल्कुल भी सच नहीं है. मैंने अपने अगले व्लॉग में क्लैरिफिकेशन भी दियाय मैं हमेशा पॉजिटिविटी के पक्ष में खड़ा रहा हूं और आगे भी ऐसा करता रहूंगा.’ विवादों के तेज होने के बाद फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एंप्लॉयज के अध्यक्ष बीएन तिवारी ने एल्विश को टीवी शो ‘लाफ्टर शेफ 2’ से हटाने की भी मांग की है.

यह भी पढ़े: Kriti Sanon: क्या कृति सेनन रूमर्ड बॉयफ्रेंड कबीर बहिया संग जल्द लेंगी सात फेरे? पेरेंट्स से मिलने दिल्ली पहुंचे लव बर्ड्स

संबंधित खबर
vineetrelated_posts_newamp_1019_post_3272100
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version