Elvish Yadav ने प्रियंका चोपड़ा की बहन मन्नारा संग रिलेशनशिप को किया कंफर्म, बोले- मेरा चक्कर चल…

Elvish Yadav ने मन्नारा चोपड़ा संग अपने रिलेशनशिप पर चुप्पी तोड़ी है.

By Sheetal Choubey | March 26, 2025 5:36 PM
an image

Elvish Yadav: मशहूर यूट्यूबर और इन्फ्लुएंसर एल्विश यादव के पॉडकास्ट का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें वह अपने और राव साहब (एलवीश यादव) के साथ नजर आ रहे हैं. इसका मतलब है कि एलवीश यादव को डबल रोल में देखा जा सकता है. यूट्यूबर इस प्रोमो में कलर्स रियलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ फेम मन्नारा चोपड़ा के साथ अपने रिलेशनशिप की अफवाहों के बारे में बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने खुद से जुड़े कई खुलासे भी किए, जिसे जानने के लिए एलवीश के फैंस काफी एक्साइटेड हैं. आइए बताते हैं पॉडकास्ट में उन्होंने क्या कुछ कहा है.

यहां देखें पॉडकास्ट का प्रोमो-

‘मन्नारा के साथ मेरा चक्कर चल रहा है’

एल्विश यादव अपने पॉडकास्ट में प्रोमो में राव साहब से सवाल पूछते हैं, ‘पहली अफवाह आपके लिए ये है कि आपका मन्नारा के साथ चक्कर चल रहा था और लाफ्टर शेफ्स में उसने ही आपकी एंट्री कराई है.’ इसके जवाब में राव साहब ने कहा, ‘एक दम सही है. मन्नारा के साथ मेरा चक्कर चल रहा है और शो में उसने मेरी एंट्री करवाई है. उसने तो क्लब में भी एंट्री करवाई है मेरी, सिर्फ लाफ्टर शेफ में नहीं.’ प्रोमो में आगे एल्विश, राव साहब पर ठंडी हवा मारते हुए है बोलते हैं, ‘ठंडा ठंडा लग रहा होगा काफी.’ इसपर राव साहब जवाब देते हैं, ‘मन्नारा वाली फीलिंग.’ जानकारी के लिए बता दें कि दोनों सिर्फ हंसी-मजाक के लिए यह बात कह रहे हैं. असल में दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त हैं.

मन्नारा ने दिया रिएक्शन

यूट्यूबर एल्विश यादव की वीडियो पर अब मन्नारा का रिएक्शन सामने आया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसके निचे उन्होंने कैप्शन लिखा, ‘एल्विश यादव के साथ उनकी अजीब दास्तां.’ इस वीडियो में वह एलवीश और अपने रिश्ते वाली बात को सुनते हुए नजर आ रही हैं. इसके साथ ही वह कई तरीके के एक्सप्रेशन भी दे रही हैं. इसके बाद वह अपना हाल ही में रिलीज हुआ गाना ‘अजीब दास्तां है’ गाने लगती हैं. साथ ही वह यह भी कहती हैं कि उनकी जिंदगी में ऐसी कई अजीब दास्तां होती रहती है.

यह भी पढ़े: Sonu Nigam पर कॉन्सर्ट में पत्थर-बोतल नहीं, फेंकी गई ‘पूकी’ बैंड, पोस्ट शेयर कर सिंगर ने बताया पूरा सच

संबंधित खबर
vineetrelated_posts_newamp_1019_post_3344013
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version