Elvish Yadav-Maxtern Fight: लॉकअप फेम अंजलि अरोड़ा ने किया एल्विश यादव का सपोर्ट, कहा- हम सब आपके साथ…

Elvish Yadav-Maxtern Fight: एल्विश यादव इन दिनों लगातार खबरों में बने हुए है. एल्विश का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो कथित तौर पर यूट्यूबर सागर ठाकुर की पिटाई करते दिखे. इस बीच एल्विश के सपोर्ट में अंजलि अरोड़ा उतर आई है.

By Divya Keshri | March 10, 2024 10:52 AM
an image

Elvish Yadav-Maxtern Fight: बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव सुर्खियों में बने हुए है. उनका वीडियो वायरल हो रहा, जिसमें वो कथित तौर पर सागर ठाकुर उर्फ ​​मैक्सटर्न की पिटाई करते दिखे.

इस मामले में एल्विश के खिलाफ गुरुग्राम में एफआईआर दर्ज की गई है. उनके खिलाफ गुरुग्राम के सेक्टर 53 थाने में मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है.

इस घटना को लेकर इंटरनेट पर खूब चर्चा हो रही है. सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर अलग-अलग राय है कि झगड़े में गलती किसकी थी. इस बीच लॉक अप फेम अंजलि अरोड़ा ने एल्विश को लेकर बड़ी बात कह दी है.

अंजलि अरोड़ा ने यूट्यूबर एल्विश यादव के सपोर्ट में पोस्ट लिखा. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखा कि, किसी बात की कोई दिक्कत नहीं है, हम सब आपके साथ हैं. ऐसे बहुत आए या बहुत गए, सबको सफाई देने थोड़ी बैठेंगे हम लोग.

आगे अंजलि अरोड़ा ने लिखा, ऐसे बहुत आए या बहुत गए, सबको सफाई देने थोड़ी बैठेंगे हम लोग. हम आपके साथ हैं. साथ ही उन्होंने हैशटैग में #wesupportelvishyadav का इस्तेमाल किया.”

बीते दिन एल्विश ने अपना एक वीडियो शेयर कर कहा कि, एल्विश यादव को गिरफ्तार करो. कहानी का दूसरा पहलू मैं आपको बताऊंगा. कृपया इस वीडियो को अंत तक देखें, ताकि जो लोग विक्टिम कार्ड खेल रहे हैं वे भी देख सकें… उनका एक्स अकाउंट खोलें, और उनका यूट्यूब चैनल देखें.

एल्विश ने आगे वीडियो में कहा, उन्होंने एक बयान दिया ‘तुझे और तेरे घर वालों को जिंदा जला दूंगा.’ आगे वो कहते है, अगर कोई उनके माता-पिता के बारे में नेगेटिव बातें करने की कोशिश करेगा तो उनकी क्या प्रतिक्रिया होगी.

गौरलतब है कि सागर ठाकुर एक ‘कंटेंट क्रिएटर’ हैं. इंस्टाग्राम पर सागर को 8,90,000 फॉलोअर्स और एक्स पर 2,50,000 फॉलोअर्स है. इसके अलावा यूट्यूब पर 16 लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं.

Elvish Yadav: मारपीट करके बुरे फंसे एल्विश यादव, गुरुग्राम पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version