Elvish Yadav Net Worth: कितने करोड़ के मालिक हैं एल्विश यादव, यूट्यूब से महीने में इतनी करते हैं कमाई

Elvish Yadav Net Worth: एल्विश यादव की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस बेताब रहते हैं. आइये एक नजर डालते हैं उनकी नेटवर्थ पर.

By Ashish Lata | March 7, 2025 1:47 PM
an image

Elvish Yadav Net Worth: बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव किसी न किसी वजह से अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं. लोकप्रिय यूट्यूबर इन-दिनों लाफ्टर शेफ्स: एंटरटेनमेंट अनलिमिटेड सीजन 2 में अपनी कुकिंग स्कील्स दिखाते नजर आ रहे हैं. 25 जनवरी को प्रीमियर हुए शो में रुबीना दिलैक, अब्दु रोजिक और अभिषेक कुमार जैसे स्टार्स हैं. इसके अलावा वह यूट्यूब पर भी अपनी डेली व्लॉग्स डालते हैं. जिससे तगड़ी कमाई करते हैं. आइये एक नजर उनके नेटवर्थ पर डालते हैं.

कितने करोड़ के मालिक हैं एल्विश यादव

टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, एल्विश यादव की कुल संपत्ति लगभग 12.5 करोड़ रुपये आंकी गई है. सोशल मीडिया पर उनके दो YouTube चैनल भी है, जिसपर लाखों सब्सक्राइबर है. इसके अलावा वह इंस्टाग्राम पर फेसबुक से भी तगड़ी कमाई करते हैं. उनकी यूट्यूब पर मंथली इनकम 8-10 लाख रुपये के बीच है.

प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Bollywood vs South Industry: क्या बॉलीवुड वालों का बोरिया–बिस्तर बांध देंगे साउथ वाले?

लग्जरी लाइफस्टाइल जीते हैं एल्विश यादव

एल्विश यादव लग्जरी लाइफ जीते हैं. जिसमें मंहगे बैग्स, टीशर्ट और स्नीकर्स शामिल है. गुरुग्राम में उनका 16 बीएचके का घर बन रहा है, जिसकी कीमत 10 करोड़ रुपये से ज्यादा है. एल्विश यादव को लग्जरी गाड़ियों का भी शौक है. उनके पास 1.41 करोड़ रुपये की एक पोर्श, 42 लाख रुपये की एक टोयोटा फॉर्च्यूनर, लगभग 1 करोड़ रुपये की एक ऑडी और 2.22 करोड़ रुपये की एक मर्सिडीज जी-वैगन है.

काफी ट्रैवल करते हैं एल्विश यादव

उनके पास अरमानी, गुच्ची और प्राडा जैसे प्रीमियम फैशन ब्रांड की चीजें हैं. एल्विश के पास नाइकी, जॉर्डन, डियोर, गुच्ची ब्रांड के स्नीकर्स भी है. एल्विश यादव को अक्सर ट्रैवल करना काफी पसंद है. उन्होंने लंदन, तुर्की और थाईलैंड जैसी जगहें घूमी है. इसके व्लॉग्स उनके सोशल मीडिया पर मौजूद हैं.

संबंधित खबर
vineetrelated_posts_newamp_1019_post_3309704
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version