Elvish Yadav: ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ जीतने के बाद OTT पर हंगामा मचाने आए एल्विश यादव, 16 रियलिटी स्टार्स से कराएंगे जबरदस्त मुकाबला

Elvish Yadav: बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर और यूट्यूब सेंसेशन एल्विश यादव एक बार फिर धमाका करने आ गए हैं. ‘लाफ्टर शेफ 2’ की विनिंग के बाद अब वो जियोहॉटस्टार के लेटेस्ट रियलिटी शो में नजर आने वाले है.

By Shreya Sharma | July 30, 2025 2:24 PM
an image

Elvish Yadav: यूट्यूब से अपनी पहचान बनाने वाले एल्विश यादव अब टीवी और ओटीटी की दुनिया में तेजी से अपनी पहचान बना रहे हैं. बिग बॉस ओटीटी 2 जीतने के बाद उन्होंने एमटीवी रोडीज में भी मेंटर के रूप में हिस्सा लिया और अब एक के बाद एक लगातार बड़े शोज का हिस्सा बन रहे हैं. हाल ही में करण कुंद्रा के साथ ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 2’ जीतने के बाद अब एल्विश के हाथ एक और बड़ा प्रोजेक्ट लग गया है. इस बार वो कंटेस्टेंट नहीं बल्कि होस्ट की भूमिका निभाते नजर आएंगे.

एल्विश बनेंगे रियलिटी शो के होस्ट

एल्विश यादव के नए शो का नाम ‘अड्डा एक्सट्रीम बैटल’ है. यह एक गेम बेस्ड रियलिटी शो है, जिसमें 16 रियलिटी स्टार्स आपस में मुकाबला करेंगे. शो को जियो सिनेमा पर स्ट्रीम किया जा रहा है और इसकी शुरुआत 27 जुलाई से हो चुकी है. एल्विश इस शो को होस्ट कर रहे हैं और उनका अंदाज फैंस को काफी पसंद भी आ रहा है. इस रियलिटी शो में एल्विश के कई करीबी दोस्त भी नजर आएंगे, जिनमें रोडीज फेम समर्थ जुरेल, रजत दलाल, लवकेश कटारिया जैसे नाम शामिल हैं. शो का फॉर्मेट ‘खतरा खतरा’ शो जैसा है, जिसमें हर एपिसोड में मजेदार टास्क और कॉमेडी ट्विस्ट होंगे.

सोशल मीडिया पर छा गया शो

जैसे ही शो का प्रोमो रिलीज हुआ, एल्विश यादव के फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. शो के प्रोमो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया, “16 रियलिटी स्टार्स का एक गोल, इस एक्सट्रीम बैटल को जीतना!” इसके बाद एक यूजर ने पोस्ट पर मजेदार कॉमेंट किया, “सांस लेता हूं तो भाई का नया शो आ जाता है!” वहीं दूसरे ने लिखा, “एक्सट्रीम गेम अड्डा बहुत मजेदार है, मैंने सारे एपिसोड एक दिन में देख लिए!”.

ये भी पढ़ें: Mahavatar Narsimha BO Collection Day 5: बॉक्स ऑफिस में गूंजी ‘महावतार नरसिम्हा’ की दहाड़, 50 करोड़ी क्लब में जल्द होगी एंट्री, देखें कलेक्शन

ये भी पढ़ें: August Box Office Clash: अगस्त में बॉक्स ऑफिस पर बजेगा बिग बजट फिल्मों का डंका, 8 बड़ी रिलीज के साथ होगा जबरदस्त क्लैश

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version