अनुपमा और ये रिश्ता क्या कहलाता है को कड़ी टक्कर देने आ रहे 7 नये शो, टीआरपी में होगा फेर-बदल, देखें लिस्ट

Tv Upcoming Serials: टीवी की दुनिया में इन दिनों 'अनुपमा' नंबर एक के स्थान पर बना हुआ है. टीआरपी की रेस में वो किसी को भी अपने आगे टिकने नहीं देता. लेकिन आने वाले दिनों में कई नये शोज शुरू होने वाले है, जो दर्शकों के दिल में जगह बनाने की कोशिश करेंगे.

By Divya Keshri | August 30, 2023 10:19 AM
an image

इन दिनों ‘अनुपमा’ टीआरपी के मामले में सबसे आगे है, लेकिन शो को कड़ी टक्कर देने के लिए कई नये शोज शुरू होने जा रहे है. लिस्ट में सलमान खान का शो बिग बॉस 17, कंगना रनौत का लॉक ऑप सीजन 2 भी सितंबर में शुरू हो जाएगा.

इमली फेम सुंबुल तौकीर खान अब सीरियल ‘काव्या एक जज्बा एक जुनून’ में नजर आएंगी. शो में वो आईएएस ऑफिसर के रोल में है. शो का प्रोमो सामने आ चुका है.

‘कह दूं तुम्हें’ सीरियल स्टार प्लस पर 4 सितंबर से सोमवार से रविवार रात 11 टेलीकास्ट होगा. शो में दर्शकों को खूब सारा रोमांस और सस्पेंस देखने को मिलेगा. इसमें युक्ति कपूर और मुदित नायर मुख्य किरदार में है.

‘सौभाग्यवती भव’ का दूसरा सीजन आने वाला है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दूसरे सीजन में इस बार करणवीर बोहरा, धीरज धूपर और अमनदीप सिद्धू होंगे. बता दें कि इसका पहला सीजन दर्शकों को काफी पसंद आया था.

सीरियल ‘क्योंकि सास मां बहू बेटी होती है’ 18 सितंबर से जी टीवी पर शुरू हो जाएगा. शो का प्रोमो आ चुका है. इसमें मानसी जोशी रॉय और विभूति ठाकुर अहम किरदार निभाती दिखेंगी.

सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ का 17वां सीजन सितंबर में टेलीकास्ट होगा. इस सीजन कौन-कौन कंटेस्टेंट होंगे, इसे लेकर लगातार खबरें आ रही है. कहा जा रहा है कि इस सीजन शो कपल्स वर्सस सिंगल्स के बीच होगा.

कंगना रनौत का रियलिटी शो ‘लॉकअप’ सीजन 2 को लेकर कई खबरें चल रही है. कहा जा रहा है शो में कंटेस्टेंट की खोज मेकर्स कर रहे है.

स्टार प्लस पर सीरियल ‘बातें कुछ अनकही सी’ कुछ दिन पहले ही शुरू हुआ था. शो की कहानी एकदम नयी और फ्रेश है और दर्शकों को पसंद आ रही है.

बता दें कि टीआरपी रेस में हमेशा टॉप 5 में अनुपमा, गुम है किसी के प्यार में, ये रिश्ता क्या कहलाता है, जैसे सीरियल्स होते है. हालांकि कभी-कभार इसमें फेर-बदल देखने को मिल जाता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version