Anupama: अनुज से तलाक लेगी अनुपमा! हमेशा के लिए हो जाएगी शाह परिवार से दूर, क्यों जाएगी अमेरिका?

रूपाली गांगुली और सुधांशु पांडे स्टारर अनुपमा के नये प्रोमो ने फैंस को शॉक्ड कर दिया. प्रोमो में अनुपमा अकेली दिख रही है. वो विदेश में है और उसका पास ना परिवार है और ना अनुज. ऐसे में फैंस के दिमाग में सवाल है कि वो अनुज को छोड़ देगी.

By Divya Keshri | November 16, 2023 1:06 PM
an image

अनुपमा का प्रोमो देखने के बाद फैंस जानना चाहते है कि आखिर वो सबकुछ छोड़कर अमेरिका क्यों जाएगी. शो में अनुपमा का नया सफर शुरू होने वाला है. ऐसे में फैंस के मन में कई सवाल आ रहे हैं.

अनुपमा का एक नया प्रोमो जारी किया गया है, जिसमें अनुपमा विदेश में दिखती है. वो काफी उदास नजर आती है और छोटी अनु को याद करती दिखती है. वो बिल्कुल अकेली दिखती है. उसे ऐसे हाल में देखकर फैंस का दिल टूट गया.

अनुपमा अमेरिका पहुंचने का अपना सपना पूरा तो कर लेती है, लेकिन इसमें उसका परिवार पीछे छूट जाता है. रिपोर्ट्स के अनुसार, मालती देवी के खतरनाक प्लान के कारण वो अमेरिका चली जाती है.

मालती देवी, अनुपमा और अनुज के बीच प्रॉब्लम खड़ी कर देगी, जिसकी वजह से वो सबकुछ छोड़ कर चली जाएगी. मालती, अनुज को भड़काएगी कि वो छोटी अनु का ख्याल नहीं रख पा रही है.

अनुज अपनी बेटी छोटी अनु को लेकर संवेदनशील रहा है और ऐसे में एक बार फिर से अनुज और अनुपमा में अलगाव दिख सकता है. अनुपमा सबको छोड़कर अमेरिका चली जाएगी.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अनुज और अनुपमा में तलाक देखने को मिल सकता है. अनुज, अनुपमा से नफरत करेगा क्योंकि वो छोटी अनु के देखभाल करने में नाकाम रहती है.

कहा जा रहा है कि अनुपमा और अनुज अलग होकर भी एक-दूसरे के बारे में ही सोचते रहेंगे. वहीं, मालती देवी मौके का फायदा उठाकर कपाड़िया एंपायर अपने नाम कर लेगी.

अनुपमा का लेटेस्ट ट्रैक अनुपमा द्वारा मालती देवी की उसके और छोटी अनु के बीच दरार पैदा करने की रणनीति को समझने के इर्द-गिर्द घूमता है. अनुपमा उससे छोटी अनु के वार्षिक समारोह के बारे में सूचित न करने के लिए सवाल करती है.

रिपोर्ट्स की मानें तो मालती देवी का छोटे बेटे के रोल में अभिनेता निवेद तिवारी दिखेंगे. उनका रोल नेगेटिव होगा. वह अनुज और अनुपमा की जिंदगी में परेशानियां पैदा करते नजर आएंगे.

अनुपमा सीरियल के जरिए गांगुली ने सात साल बाद टीवी पर वापसी की. इस सीरियल ने उन्हें घर-घर में लोकप्रिय कर दिया. आज फैंस उन्हें अनुपमा के नाम से पुकारते है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version