Anupama: अनुपमा छोड़ते ही किंजल के हाथ लगा बड़ा प्रोजेक्ट, तोशू की पत्नी अब नजर आएगी इस शो में!

Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 को लेकर दर्शकों के बीच काफी ज्यादा क्रेज है. रियलिटी शो में इस समय वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है. इसमें अलग-अलग कंटेस्टेंट का नाम सामने आ रहा है. इसमें एक नाम अनुपमा फेम किंजल यानी निधि शाह है.

By Divya Keshri | November 24, 2023 6:25 AM
an image

अनुपमा में किंजल का रोल निधि शाह निभा रही है. तीन साल तक निधि ने ये रोल निभाया है और अब वो इस किरदार को अलविदा कह रही है. फैंस ये जानकर काफी दुखी होंगे.

पिंकविला से बातचीत में एक्ट्रेस ने कहा, मेरा मानना है कि यह मेरे लिए शो छोड़ने का सही समय था. करने के लिए बहुत कुछ नहीं बचा था और यह हमेशा बेहतर होता है कि किसी किरदार को खींचा न जाए और उसका अंत किया जाए.

निधि शाह ने कहा, मुझे यह भी लगता है कि सीरियल में किंजल का ग्राफ बहुत अच्छा था. मुझे कुछ अद्भुत ट्रैक और इमोशन प्रदर्शन करने का चांस मिला.

निधि ने कहा, जब मुझे रोल के बाहर निकलने के बारे में पता चला, तो मैं भावुक और अभिभूत हो गई. मैंने इस रोल को बहुत समर्पण के साथ निभाया है.

निधि शाह उर्फ किंजल ने पुष्टि की कि उन्होंने शो छोड़ दिया है लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि वह शो में दोबारा प्रवेश करेंगी या नहीं. अब वो अगले किस प्रोजेक्ट में नजर आएंगी, इसे लेकर सस्पेंस बना हुआ है.

सोशल मीडिया पर ऐसा बज है कि निधि शाह बिग बॉस 17 में वाइल्ड कार्ड प्रतियोगी के रूप में एंट्री लेंगी. हालांकि इस बात पर मेकर्स और ना ही एक्ट्रेस की तरफ से कुछ कहा गया है.

निधि शाह को अनुपमा से काफी लोकप्रियता मिली है. शो ने उन्हें काफी पॉपुलर कर दिया है. सीरियल में वो अनुपमा की बड़ी बहू किंजल का रोल निभाती है. वो शो में एक आदर्श बहू है.

अनुपमा की किंजल यानी निधि असल लाइफ में काफी ग्लैमरस और खूबसूरत है. उनके इंस्टाग्राम पर उनकी कई तसवीरें हैं, जिसमें वो अपनी अंदाए फ्लॉन्ट करती दिख रही है.

अनुपमा की राखी दवे ने भी सीरियल को अलविदा कह दिया है. कहा जा रहा है कि वो भी बिग बॉस 17 में वाइल्ड कार्ड एंट्री लेंगी. हालांकि अगर ऐसा होता है तो मां-बेटी की जोड़ी शो में दिखेंगी.

बता दें कि अनुपमा में किंजल, राखी दवे की बेटी का रोल निभाती है. हालांकि दोनों अब शो छोड़ चुकी है. वो तोशू की पत्नी और अनुपमा की बहू का रोल निभाती है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version