Anupama Twist: अनुज-अनुपमा की जिंदगी को बर्बाद करने की साजिश रचेगा ये शख्स, दिवाली पर आएंगे 5 बड़े ट्विस्ट

Anupamaa Upcoming Twist In Diwali: सीरियल अनुपमा में इन दिनों एक के बाद एक टर्न एंड ट्विस्ट आने वाले है. हाल ही में शो में समर की मौत हुई है और उसके बाद कुछ नये किरदार की एंट्री हुई है. कहा जा रहा है कि आने वाले एपिसोड में 6 बड़े ट्विस्ट आएंगे.

By Divya Keshri | November 12, 2023 9:53 AM
an image

सीरियल अनुपमा का ट्रैक मालती देवी को लेकर चल रहा है. मालती, छोटी अनु को भड़काने का काम कर रही है. वो कपाड़िया हाउस में अपना राज कायम करना चाहती है और अनुपमा को घर से बाहर निकालने की कोशिश में लगी हुई है.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दीवाली पर मालती देवी बड़ी चाल चलेगी. वह कपाड़िया हाउस को हथियाने के लिए डिंपी, पाखी और छोटी अनु को अपना मोहरा बनाने की साजिश रचेगी.

आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि पाखी और अनुपमा में एक बार फिर से तू-तू, मैं-मैं होगा. अनुपमा उसे फालूत खर्च करने से मना करेगी.

अनुपमा और अनुज खास तरीके से इस बार दीवाली मनाएंगे. कपाड़िया हाउस की दीवाली खास होगी. अनुज और अनुपमा इस बार मां लक्ष्मी और भगवान कुबेर बनेंगे.

रिपोर्ट्स की मानें तो कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में मालती देवी की सच्चाई उसके बेटे अनुज के सामने आ जाएगी. जिसके बाद अनुज को इस बात से काफी सदमा लगेगा.

रूपाली गांगुली, गौरव खन्ना स्टारर अनुपमा पिछले हफ्ते टीआरपी लिस्ट में तीसरे स्थान पर थी, लेकिन अब दूसरे स्थान पर है. शो की मौजूदा कहानी दर्शकों को प्रभावित नहीं कर पा रही है.

अनुपमा में समर की भूमिका निभाने वाले सागर पारेख को भी लगता है कि शो में समर की अचानक मौत के कारण कम टीआरपी है. ईटाइम्स से बात करते हुए सागर ने बताया कि समर के आकस्मिक निधन ने सभी को स्तब्ध कर दिया है.

अनुपमा सीरियल के जरिए गांगुली ने सात साल बाद टीवी पर वापसी की. इस सीरियल ने उन्हें घर-घर में लोकप्रिय कर दिया. आज फैंस उन्हें अनुपमा के नाम से पुकारते है.

सीरियल अनुपमा बंगाली शो श्रीमोई का रीमेक है. जी हां, आपने सही पढ़ा. श्रीमोई में इंद्राणी हलदर ने मुख्य भूमिका निभाई थी. इस शो का एक मराठी वर्जन भी है, जिसका शीर्षक, ‘आई कुठे काय करते’ है.

सागर पारेख ने अनुपमा में समर का किरदार निभाया है. ईटाइम्स से बातचीत में सागर ने कहा, मैं अभी भी आधिकारिक तौर पर अनुपमा के अनुबंध के तहत था, यह खत्म नहीं हुआ था और संभावना थी कि वे मुझे शो में वापस ले लेंगे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version