मोहसिन संग काम करना जादुई था…अनुपमा की किंजल ने सॉन्ग ‘कुछ तो जरूर है’ में काम करने का बताया एक्सपीरियंस

टेलीविजन इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर मोहसिन खान और अनुपमा की ऑनस्क्रीन बहू और एक्ट्रेस निधी शाह हाल ही में एक म्यूजिक वीडियो 'कुछ तो जरूर है' में नजर आये. इस गाने में स्टार्स की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया.

By Ashish Lata | March 2, 2023 2:16 PM
an image

आजकल एक म्यूजिक वीडियो काफी चर्चा में बना हुआ है. ये सॉन्ग किसी और का नहीं बल्कि निधि शाह और मोहसिन खान का है. निधि अनुपमा में किंजल की भूमिका निभाती हैं, जबकि मोहसिन ये रिश्ता क्या कहलाता है में कार्तिक की भूमिका निभाने के लिए जाने जाते हैं. दोनों ‘कुछ तो जरूर है’ नामक गाने में नजर आए हैं.

गाने में दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने खूब सराहा. अब निधि ने एक्टर संग काम करने के अपने एक्सपीरियंस को लेकर बात की है. इंडिया फोरम के साथ एक इंटरव्यू में, निधि शाह ने कहा कि कुछ तो जरूर है में काम करना उनके लिए एक सुंदर अनुभव था.

उन्होंने कहा कि वह ये रिश्ता क्या कहलाता है के मोहसिन खान को कुछ समय से जानती है, लेकिन यह पहली बार है कि जब एक साथ काम किया है.

निधि ने मोहसिन को एक अच्छा अभिनेता कहा. इसके अलावा, उन्होंने अनुपमा के निर्माताओं को उनकी शूटिंग टाइमिंग को संभालने के लिए धन्यवाद दिया.

उन्होंने कहा, “मैं राजन शाही और निर्देशक कुट की बहुत आभारी हूं कि उन्होंने मेरी तारीखों को एडजस्ट किया और किंजल को खेलने के लिए एक अलग रंग दिया.” रिलीज होने के 24 घंटे के अंदर ही इस गाने ने यूट्यूब पर 10 लाख व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया है.

अनुपमा में, निधि शाह किंजल की भूमिका निभाती है. उन्हें तोशु की पत्नी के रूप में देखा जाता है. शो में वह कठिन समय से गुजर रही हैं, क्योंकि तोशू को लकवा मार गया है, जिसके बाद वह बेड पर लेटा हुआ है.

मोहसिन खान की सोशल मीडिया पर तगड़ी फीमेल फैन-फॉलोइंग हैं. जो उनकी एक झलक पाने के लिए मरते हैं. मोहसिन ने ये रिश्ता क्या कहलाता है में कार्तिक की भूमिका निभाई थी. इस किरदार ने उन्हें घर-घर पहचान दिलाई.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version