Bigg Boss 16: एकता कपूर ने निमरत कौर को ‘LSD 2’ के लिए किया साइन, इन सेलेब्स को भी मिल चुका है मौका

सलमान खान का रियेलिटी शो अपने फिनाले की ओर बढ़ रहा है और कंटेस्टेंट के सब्र का इम्तिहान देते नजर आ रहे हैं. अब शो में एकता कपूर और दिबाकर ने इंट्री की. पिछले साल एकता ने अपने शो नागिन के लिए तेजस्वी यादव को फाइनल किया था. अब उन्होंने निमरत कौर को चुना है.

By Budhmani Minj | January 22, 2023 4:45 PM
an image

वीकेंड का वार के अपकमिंग एपिसोड में एकता कपूर दिबाकर बनर्जी के साथ शो की शोभा बढ़ाती नजर आएंगी. अपनी अपकमिंग फिल्म लव सेक्स और धोखा 2 को प्रमोट करने के लिए एकता और दिबाकर बिग बॉस हाउस में एंट्री करने वाले हैं. इस दौरान उन्होंने कंटेस्टेंट को कुछ सींस रिक्रियेट करने को कहा. निमृत के प्रदर्शन की एकता और दिबाकर ने बहुत प्रशंसा की और उन्हें लव, सेक्स और धोखा में एक भूमिका की पेशकश की. माना जा रहा है निमरत इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर सकती हैं.

बता दें कि बिग बॉस 15 के फिनाले से पहले तेजस्वी प्रकाश, एकता कपूर के सुपर नेचुरल ड्रामा नागिन 6 को हासिल करने में कामयाब रहीं. वो उस सीज़न की विजेता भी बनकर उभरीं और शो के बाद उन्हें दर्शकों का अपार प्यार मिला. अभिनेत्री फिलहाल नागिन 6 में लीड रोल निभा रही हैं और इसकी शूटिंग में व्यस्त हैं.

बिग बॉस 5 के पिछले सीज़न में फिल्म निर्माता महेश भट्ट ने शो की शोभा बढ़ाई और सभी प्रतियोगियों के साथ बातचीत की थी. उस सीजन में सनी लियोन भी गेम शो का हिस्सा थीं और उन्हें फिल्म निर्माता द्वारा फिल्म ‘जिस्म 2’ की पेशकश की गई थी. शो खत्म होने के बाद सनी ने फिल्म की शूटिंग शुरू की और बॉलीवुड में डेब्यू किया.

बिग बॉस 16 फेम अंकित गुप्ता ने डेली सोप ‘जुनूनियत’ भी हासिल किया है, जो सरगुन मेहता और रवि दुबे की ड्रीमयता एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित है. वह गौतम विग के साथ शो में मेल लीड की भूमिका निभाएंगे, जो बिग बॉस 16 का भी हिस्सा थे. निर्माताओं ने आधिकारिक प्रोमो जारी कर दिया है और जल्द ही रिलीज की तारीख की घोषणा करेंगे.

बिग बॉस 13 की प्रतियोगी शहनाज गिल ने दर्शकों को अपने सुपर क्यूट और मजेदार स्वभाव से इंप्रेस किया. शो खत्म होने के ठीक बाद उन्हें इंडस्ट्री में बड़े प्रोजेक्ट मिले. अब एक्ट्रेस फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में सलमान खान के साथ अपने बॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार हैं.

बिग बॉस सीजन 6 में नजर आ चुकीं सना खान शो की फाइनलिस्ट में से एक थीं. शो खत्म होने के बाद उन्हें सलमान खान स्टारर जय हो में मौका मिला. इसके बाद सना खान ने वजह तुम हो फिल्म में भी काम किया. बिग बॉस से उन्हें काफी शोहरत मिली. हालांकि 2020 में एक्ट्रेस ने ऐलान किया कि उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दी है और अब वो मानवता की सेवा करेंगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version