Bigg Boss 16: टॉप 5 में पहुंचीं प्रियंका चौधरी, एक वक्त इस वजह से मुंबई छोड़ने का कर लिया था फैसला

प्रियंका चाहर चौधरी इस सीजन की प्रबल दावेदारों में से एक हैं और सोशल मीडिया पर यूजर्स का रिएक्शन देखें तो वो उन्हें ही विजेता घोषित कर रहे हैं. हालांकि इसका फैसला भी जल्द आपके सामने होगा. इससे पहले जान लें प्रियंका चाहर चौधरी के बारे में ये खास बातें...

By Budhmani Minj | February 9, 2023 7:48 PM
feature

बिग बॉस 16 का ग्रैंड फिनाले बस कुछ ही दिन दूर है. शो को टॉप 3 फाइनलिस्ट मिल चुके हैं जिसमें से एक प्रियंका चाहर चौधरी भी हैं. शो के फिनाले तक शिव ठाकरे, एमसी स्टैन, शालीन भनोट और अर्चना गौतम भी पहुंचे हैं.

प्रियंका चाहर चौधरी इस सीजन की प्रबल दावेदारों में से एक हैं और सोशल मीडिया पर यूजर्स का रिएक्शन देखें तो वो उन्हें ही विजेता घोषित कर रहे हैं. हालांकि इसका फैसला भी जल्द आपके सामने होगा. इससे पहले जान लें प्रियंका चाहर चौधरी के बारे में ये खास बातें….

प्रियंका चाहर चौधरी बिग बॉस 16 की सबसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट्स में एक मानी जा रही हैं. उनकी पॉपुलैरिटी हर दिन के साथ बढ़ती ही जा रही है. हर कोई प्रियंका का दीवाना है. शो में भी एक्ट्रेस हर किसी मुद्दे पर अपनी बात रखती है.

प्रियंका चाहर चौधरी का जन्म जयपुर में हुआ था. उनके पापा आर्मी ऑफिसर हैं. ऐसे में बचपन से ही एक्ट्रेस काफी डिसिप्लिन के साथ रही हैं. 16 साल की उम्र में उन्होंने अपना पहला म्यूजिक वीडियो किया था.

जिसके बाद वह मुंबई आ गई. हालांकि यहां उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा था. पतली होने की वजह से उन्हें रिजेक्ट कर दिया जाता है. एक वक्त आया, जब उन्होंने मुंबई छोड़ना का फैसला लिया और फिर से जयपुर आ गई. यहां उन्होंने मेकअप का कोर्स किया.

मेकअप रील्स बनाने के दौरान ही प्रियंका चौधरी को ‘उड़ारियां’ शो से कॉल आया और एक वीडियो बनाकर भेजने के लिए कहा गया. एक्ट्रेस ने अपनी ग्लैमरस अदाओं में वीडियो बनाया और टीम से महच चार घंटे में उन्हें कॉल आया कि वह सेलेक्ट हो गई हैं.

प्रियंका ने बहुत कम उम्र में काफी पॉपुलैरिटी हासिल की है. उन्होंने ‘ये है चाहतें’, ‘परिणीति’ सहित कई टीवी शोज में काम किया हैं. टीवी शो ‘उड़ारियां’ में प्रियंका ने तेजो संधू की भूमिका निभाई थी. इसी शो में उनकी और अंकित की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version