बिग बॉस 17 लगातार इन दिनों चर्चा में है. शो में नए हफ्ते की शुरुआत हो चुकी है और नए हफ्ते के आने के साथ एलिमिनेशन का खतरा भी आ चुका है.
इस हफ्ते नॉमिनेशंस के बाद अभिषेक कुमार,नील भट्ट, खानजादी,और विक्की जैन डेंजर जोन में शामिल हैं. सूत्रों के अनुसार ये जानकारी आ रही है की विक्की जैन और अभिषेक कुमार इस हफ्ते एलिमिनेशन से बच जायेंगे.
कहा जा रहा है कि नील भट्ट और खानजादी इस हफ्ते बॉटम 2 का हिस्सा बनेंगे. सूत्रों के अनुसार ये भी जानकारी आ रही है की कम वोटों के कारण इस बार नील भट्ट को शो छोड़ना पड़ सकता है.
नील भट्ट अपनी पत्नी ऐश्वर्या शर्मा के साथ इस शो पर आए थे. नील ऐश्वर्या यूं तो कई बार शो पर लड़ते नजर आए, लेकिन दोनों ने हमेशा अंत में अपने झगड़ों को सुलझाया है.
कुछ दिनों पहले ऐश्वर्या शर्मा का एक स्टेटमेंट आया था जिसमें वो कह रही थी कि जनता को लग रहा है कि वो अपने पति को डरा कर रखती है जबकि ऐसा कुछ नहीं है.
ऐश्वर्या शर्मा को इस शो में शुरू से एक इमोशनल इंसान के रूप में देखा गया है और फैंस ये अंदाजा लगा रहे हैं की अगर नील भट्ट शो को छोड़ते हैं तो ऐश्वर्या के लिए ये सफर बेहद ही मुश्किल हो जाएगा.
पिछले हफ्ते सना रईस खान को बिग बॉस के घर को अलविदा कहना पड़ा था और इस बार के एलिमिनेशन को लेकर फैंस सोच में हैं.
केआरके ने बिग बॉस 17 के एक कंटेस्टेंट की तारीफ की है. उस कंटेस्टेंट का नाम अभिषेक कुमार है. केआरके ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मैं कह सकता हूं कि अभिषेक कुमार बिग बॉस 17 के सुपरस्टार हैं!’
टेलीचक्कर ने इंस्टाग्राम पेज एक पोस्ट शेयर किया है, जिसे फैन पेज ने बनाया है. इस लिस्ट की मानें तो अंकिता इस सीजन की विनर होगी. इस पोस्ट की मानें तो पहले नंबर पर अंकिता, मुनव्वर- पहली रनरअप.
बिग बॉस 17 को अब तक 8 महीने हो चुके है और कहा जा रहा है कि इसका फिनाले जनवरी में होगा. बता दें कि इस रियलिटी शो को सलमान खान होस्ट करते हैं.
रिपोर्ट- पुष्पांजलि
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में