Bigg Boss OTT 2 Winner: बिग बॉस ओटीटी के विनर एल्विश यादव का क्या है असली नाम? इस शख्स की वजह से बदला था नाम

Bigg Boss OTT 2: बिग बॉस ओटीटी 2 के ग्रैंड फिनाले का फैंस दिल थाम कर इंतजार कर रहे थे और इस सीजन का विनर मिल गया. अभिषेक मल्हान और एल्विश यादव के बीच जमकर मुकाबला था और विनर एल्विश बने. एल्विश काफी लोकप्रिय है, लेकिन क्या आप जानते है कि एल्विश का असली नाम क्या है.

By Divya Keshri | August 15, 2023 10:04 AM
an image

बिग बॉस ओटीटी 2 का ग्रैंड फिनाले काफी जबरदस्त रहा. सलमान खान के शो को इस सीजन का विनर मिल गया. एल्विश ने शो जीत कर अपने फैंस का दिल जीत लिया. हालांकि क्या आपको एल्विश का असली नाम मालूम है.

बिग बॉस ओटीटी 2 के एक एपिसोड में एल्विश ने बताया था कि उनका असली नाम सिद्धार्थ यादव था, जो उनके माता-पिता ने रखा था. लेकिन उनके बड़े भाई चाहते थे कि उनका नाम एल्विश हो, लेकिन उनकी बात पर किसी ने ध्यान नहीं दिया.

एल्विश ने बाद में अपना नाम बदल लिया. अपने भाई के असामयिक निधन के बाद, उन्होंने अपने बड़े भाई की इच्छा को पूरा करने के लिए अपना नाम बदलकर एल्विश रख लिया. अब फैंस उन्हें इसी नाम से जानते है.

यूट्यूबर एल्विश यादव गुरुग्राम से हैं. 2016 में यात्रा शुरू करने वाले 25 वर्षीय एल्विश के दो चैनल हैं, ‘एल्विश यादव व्लॉग्स’ और ‘एलविश यादव.’ इंस्टाग्राम पर उनके 5 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं और यूट्यूब पर 4.7 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर है.

एल्विश की कुल संपत्ति 2 करोड़ रुपये बताई जाती है. वह कथित तौर पर प्रति माह लगभग 8-10 लाख रुपये कमाते हैं. युवा सोशल मीडिया सनसनी की अपनी कपड़ों की लाइन ‘systumm_clothing’ भी है.

कथित तौर पर बिग बॉस में रहने के दौरान वह 15-18 लाख रुपये कमा रहे हैं. कथित तौर पर यादव के पास एक पोर्श 718 बॉक्सस्टर, एक रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 और एक हुंडई कार है. उनकी कमाई का मुख्य स्रोत उनके यूट्यूब चैनल और ब्रांड सहयोग है. उनकी कुल संपत्ति 2 करोड़ है. एल्विश के पास लक्जरी कारें भी हैं, जिसमें Porsche 718 Boxster, Hyundai Verna sedan, Toyota Fortuner SUV.

द खबरी की पोल की मानें तो अभिषेक मल्हान और एल्विश यादव के बीच कड़ी टक्कर थी. वहीं बिहारी की बेटी मनीषा रानी तीसरे नंबर पर अपनी जगह बनाये हुए हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version