Bigg Boss OTT 2 जीतने के बाद बिग बॉस 17 में भाग लेंगे एल्विश यादव? यूट्यूबर ने दिया ये जवाब

Bigg Boss 17: सलमान खान के शो बिग बॉस ओटीटी 2 का विनर एल्विश यादव बन गए हैं. जियो सिनेमा पर आठ सप्ताह तक चलने के बाद समाप्त हो गया है. इस बीच फैंस जानना चाहते है कि क्या वो बिग बॉस 17 में भाग लेंगे. इपर एल्विश ने जवाब दिया है.

By Divya Keshri | August 15, 2023 4:17 PM
an image

सलमान खान का शो बिग बॉस ओटीटी 2 खत्म हो चुका है. 14 अगस्त को शो का ग्रैंड फिनाले था और इसके विजेता एल्विश यादव बने. उन्होंन सबको पीछे छोड़ दिया. उनकी जीत पर उनके चाहने वाले काफी खुश है.

एल्विश यादव ने 25 लाख रुपए के साथ-साथ चमचमाती ट्राफी अपने नाम कर लिया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर ट्राफी के साथ फोटो पोस्ट की, जो देखते ही देखते इंटरनेट पर वायरल हो गई. फैंस ने जीत पर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी.

बिग बॉस ओटीटी 2 में टॉप 3 में एल्विश यादव, अभिषेक मल्हान और मनीषा यादव रही. अभिषेक दूसरे और मनीषा तीसरे नंबर पर रही. घर के अन्दर तीनों ने अपने खेल से दर्शकों को खासा इम्प्रेस किया था.

शहनाज ने एल्विश को बिग बॉस ओटीटी का दूसरा सीज़न जीतने के लिए बधाई दी थी. उन्होंने लिखा, “#BiggBossOtt2 जीतने पर @elvish_yadav को बधाई. आपने निश्चित रूप से आज इतिहास रच दिया है… शो जीतने वाले पहले वाइल्ड कार्ड प्रतियोगी!”

एल्विश यादव के फैंस अब उन्हें सलमान खान के शो बिग बॉस 17 में देखना चाहते है. लेकिन क्या वो इसमें भाग लेना चाहते है. इसपर एल्विश ने कहा, इस बार वाले में नहीं, क्योंकि बहुत टाइम मैं अपने घर से दूर रहा. अगले बार में जाने का मौका मिलेगा, तो पक्का.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एल्विश यादव हर महीने 10 लाख तक कमाई करते है. उनका नेटवर्थ की 2 करोड़ रुपये से ज्यादा है. उनके पास कई सारे लग्जरी कार है, जिसकी तसवीरें वो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते है. एल्विश के पास आलीशान अपार्टमेंट हैं. एल्विश का लैविश बंगला अभी बन रहा है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version