Jhalak Dikhhla Jaa 11 में दिखेंगे ये 9 पॉपुलर चेहरे, एकता कपूर की ये नागिन चलाएगी अपना जलवा!

Jhalak Dikhhla Jaa 11: पॉपुलर रियलिटी शो झलक दिखला जा एक बार फिर से टीवी पर लौट रहा है. झलक दिखला जा का 11वां सीजन (Jhalak Dikhhla Jaa) इनदिनों सुर्खियों में है. शो जल्द ही शुरू होगा और कई नाम सामने आ रहे हैं जो शो का हिस्सा बन सकते हैं.

By Divya Keshri | September 29, 2023 11:06 AM
an image

खबर आई थी कि ‘गुम है किसी के प्यार में’ की एक्ट्रेस आयशा सिंह को झलक दिखला जा 11 के लिए अप्रोच किया गया है. हालांकि इसपर एक्ट्रेस ने अभी तक कुछ कहा नहीं है.

ईटाइम्स के मुताबिक, उर्वशी ढोलकिया को भी झलक दिखला जा 11 का ऑफर मिला है. फिलहाल एक्ट्रेस की बातचीत अभी चल रही है. इन दिनों वो पुष्पा: इम्पॉसिबल में एक वकील के रोल में दिख रही है.

टेलीचक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, नागिन 5 एक्ट्रेस सुरभि चंदना को झलक दिखला जा 11 का ऑफर मिला है. हां, उनसे संपर्क किया गया है लेकिन शो पर कोई पुष्टि नहीं हुई है.

सुम्बुल तौकीर खान भी कथित तौर पर डांस रियलिटी शो के लिए सहमत हो गई है. इन दिनों वो सीरियल काव्या में नजर आ रही है.

बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव को भी झलक दिखला जा 11 के लिए अप्रोच किया गया है. हालांकि वो शो में भाग लेंगे या नहीं इसपर सस्पेंस बना हुआ है.

अभिषेक मल्हान बिग बॉस ओटीटी 2 में नजर आए थे. उन्हें भी झलक दिखला जा 11 के लिए अप्रोच किया गया है. अब देखना है कि वो शो में नजर आते है या नहीं.

ऐसा कहा जा रहा है कि मनीषा रानी झलका दिखला जा 11 में नजर आएगी. हालांकि उनकी तरफ से कुछ कहा नहीं गया है. हाल ही में वो टोनी कक्कड़ के साथ जमना पार गाने में दिखी थी.

ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम नायरा यानी शिवांगी जोशी झलक दिखला जा 11 में भाग ले सकती है. इन दिनों वो सीरियल बरसातें में दिख रही है.

झलक दिखला जा 11 के लिए शिव ठाकरे को अप्रोच किया गया है. अगर वो शो में भाग लेते है तो उन्हें डांस करता देख फैंस को काफी अच्छा लगेगा.

झलक दिखला जा 10 को माधुरी दीक्षित, नोरा फतेही और करण जौहर ने जज किया जबकि मनीष पॉल ने शो के होस्ट की जिम्मेदारी संभाली थी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version