Jhalak Dikhhla Jaa 11: किसका सपना पूरा करने के लिए शो में आए है दीपिका कक्कड़ के पति शोएब? बोले- ये ट्राफी…

Jhalak Dikhhla Jaa 11: टीवी रियलिटी डांस शो 'झलक दिखला जा 11' शुरू होने वाला है. 11 नवंबर से दर्शक इसे टीवी पर देख सकते हैं. शो के कटेंस्टेंट्स के लिस्ट सामने आ चुके हैं और इसमें एक नाम शोएब इब्राहिम है. शोएब शो में क्यों भाग ले रहे है, इसका खुलासा उन्होंने किया है.

By Divya Keshri | November 10, 2023 11:44 AM
an image

डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा 11’ 11 नवंबर से टीवी पर शुरू होने वाला है. शो के प्रोमोज सामने आने लगे है और एक प्रोमो में शोएब इब्राहिम नजर आ रहे हैं.

प्रोमो में शोएब इब्राहिम ‘सूरज हुआ मद्धम’ पर परफॉर्म करते दिख रहे हैं. इसके बाद स्टेज पर उनकी पत्नी और एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ स्टेज पर आती है. वो अपने पति को चियर भी करती है.

शोएब इब्राहिम कहते है कि इस सीजन में अपनी पत्नी के लिए वो ट्रॉफी जीतना चाहते है. बता दें कि साल 2015 में दीपिका ने झलक दिखला जा 8 में भाग लिया था. हालांकि उस सीजन वो बाहर होने वाली पहली सेलिब्रिटी थी.

वहीं, शोएब के डांस की तारीफ ‘झलक दिखला जा’ की जज फराह खान करती है. वो कहती है उन्होंने हीरो की तरह एंट्री ली. अरशद वारसी ने भी उनकी तारीफ की.

दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम हाल ही में माता-पिता बने हैं. उन्होंने अपने बेटे का नाम रूहान रखा है. कपल ने अपने बच्चे की तसवीर फैंस के साथ शेयर कर दिया है.

दीपिका और शोएब की लव स्टोरी टीवी शो ससुराल सिमर का के सेट पर शुरू हुई, जहां उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री धीरे-धीरे रियल लाइफ रोमांस में बदल गई. साल 2018 में उन्होंने शादी कर ली.

शोएब ने सबसे पहले 27 जून, 2023 को अपने यूट्यूब चैनल पर एक व्लॉग के माध्यम से दीपिका की डिलीवरी की खबर साझा की थी. उनके चाहने वालों ने उस समय उन्हें खूब सारी शुभकामनाएं दी.

दीपिका ने अपने एक यूट्यूब व्लॉग के दौरान अपने बच्चे के नाम का मतलब बताया था. रुहान इब्राहिम का मतलब उर्दू भाषा में दया, करुणा और आध्यात्मिकता जैसे गुणों का प्रतिनिधित्व करता है.

दीपिका ने मुंबई में जेट एयरवेज में फ्लाइट अटेंडेंट के रूप में लगभग 3 वर्षों तक अपना करियर शुरू किया. हालांकि, कुछ स्वास्थ्य समस्याओं के कारण उन्हें इससे इस्तीफा देना पड़ा और बाद में वह मनोरंजन उद्योग में आ गईं.

2011 में दीपिका को कलर्स टीवी के ससुराल सिमर का में सिमर भारद्वाज का किरदार ऑफर मिला था. वो कई शोज और रियलिटी शोज में काम कर चुकी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version