Kapil Sharma की ऑनस्क्रीन बीवी सुमोना चक्रवर्ती को 17 साल बाद इस बात की मिली खुशी, कहा- दुनियाभर से सभी…

Sumona Chakravarti: द कपिल शर्मा शो में कपिल की ऑनस्क्रीन बीवी सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti) फैंस के बीच काफी पॉपुलर है. सुमोना ने हाल ही में अपनी तसवीर शेयर कर खुशी जताई है. इसके साथ उन्होंने लंबा-चौड़ा पोस्ट भी लिखा है. चलिए आपको बताते है वो किस वजह से बेहद खुश है.

By Divya Keshri | December 14, 2023 11:05 AM
an image

द कपिल शर्मा शो में कपिल की ऑनस्क्रीन बीवी सुमोना चक्रवर्ती के चाहने वालों की लिस्ट लंबी है. सुमोना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी बड़ी खुशी फैंस संग शेयर की. ITA अवॉर्ड्स में द कपिल शर्मा शो के लिए बेस्ट एक्टर फीमेल कॉमेडी.

सुमोना चक्रवर्ती को 17 साल बाद अवॉर्ड मिला. अवॉर्ड के साथ तसवीर शेयर कर उन्होंने लिखा, मैंने कल रात एक पुरस्कार जीता. ITA अवॉर्ड्स में द कपिल शर्मा शो के लिए बेस्ट एक्टर फीमेल कॉमेडी.

सुमोना चक्रवर्ती लिखती है, मेरी पहली जीत 17 साल पहले अभिनय शुरू करने के बाद मेरी पहली जीत. जो भी कहो हम सभी प्रशंसा और मान्यता के आकांक्षी हैं.

सुमोना आगे लिखती है, जब आप अपना नाम सुनते हैं और आपका दिल तेजी से धड़कने लगता है और फिर मंच तक जाते समय धड़कने लगती है और फिर आपको पुरस्कार मिलता है और फिर – बूम ब्लैंक.

एक्ट्रेस ने आगे कहा, मुझे लगता है कि कार्यक्रम स्थल पर पूरे 5-7 सेकंड तक सन्नाटा रहा क्योंकि मुझसे बोलने की अपेक्षा की गई थी. साथ ही उन्होंने कपिल शर्मा की पूरी टीम को शुक्रिया कहा.

सुमोना ने आगे लिखा, दुनिया भर से सभी उम्र के लोगों से मुझे प्यार और प्रशंसा मिला, जिसके लिए धन्यवाद. जो होना है, वह हमेशा आपके लिए एक रास्ता खोज लेगा. धन्यवाद यूनिवर्स.

सुमोना के इस पोस्ट पर अर्चना पूरन सिंह ने लिखा, बहुत बहुत बधाई हो सुमोना. ढेर सारा प्यार बेब्स. कीकू शारदा ने लिखा, बहुत बहुत बधाई दोस्त. वहीं, कई यूजर्स ने उन्हें बधाई दिया.

सुमोना ने पहली बार 2009 में Da Dating Truths नामक संगीत में मंच पर प्रस्तुति दी थी. उन्होंने एकता कपूर के सीरियल बड़े अच्छे लगते हैं में नताशा का किरदार निभाया था.

सुमोना चक्रवर्ती और कपिल शर्मा शो “कहानी कॉमेडी सर्कस की” की विनर जोड़ी हैं. दोनों की जुगलबंदी फैंस को बेहद पसंद आती है.

सुमोना चक्रवर्ती काफी ग्लैमरस और खूबसूरत है. इंस्टाग्राम पर उन्हें करीब 1 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version