Kaun Banega Crorepati 15: अमिताभ बच्चन क्यों रखते हैं फ्रेंच कट वाली दाढ़ी? वजह जानकर आप भी कहेंगे वाह

Kaun Banega Crorepati 15: कौन बनेगा करोड़पति सीजन 15 टीवी पर आने लगा है. शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने लेटेस्ट एपिसोड में खुलासा किया कि आखिर वो ऐसी दाढ़ी क्यों रखते है. वजह जानकर आप भी कहेंगे वाह.

By Divya Keshri | August 18, 2023 9:36 AM
an image

कौन बनेगा करोड़पति सीजन 15 दर्शकों को एंटरटेन करने से फिर से वापस आ गया है. लेटेस्ट एपिसोड में बिग बी से हॉट सीट पर बैठे कपिल देव ने उनके दाढ़ी रखने के स्टाइल के बारे में पूछा. इसपर बिग बी ने फ्रेंच कट वाली दाढ़ी के पीछे जो कहानी है वो बताई.

केबीसी 15 में कपिल देव की मूछों की तारीफ अमिताभ बच्चन ने की. जिसके बाद कपिल ने उनसे पूछा कि वह अपनी दाढ़ी कैसे बनाए रखते हैं. उन्होंने यह भी साझा किया कि कैसे फिल्म अक्स के उनके लुक ने उनकी शैली को प्रभावित किया.

बिग बी ने कहा, मुझे मेरी फिल्म एकेएस की शूटिंग के दौरान अपनी दाढ़ी के स्टाइल को इस तरह बनाए रखने के लिए कहा गया था. जब मैंने आईने में ये स्टाइल देखा तो मुझे ये काफी पसन्द आया. उम्र के साथ, कुछ अन्य चीजें भी हैं जो आपके चेहरे पर दिखाई देती हैं जैसे झुर्रियां और डबल चिन.

बाद में, मुझे एहसास हुआ कि यह मुझे डबल चिन को छिपाने में मदद करता है और यहां तक कि मुझे झुर्रियों से भी मुक्त रखता है. इसलिए मैंने इस दाढ़ी शैली को बनाए रखने और कभी-कभी ट्रिम करने का फैसला किया.

कपिल देव ने कौन बनेगा करोड़पति 15 में अबतक 12,50,000 रुपये जीत लिए है. वो रोलओवर प्रतियोगी बन गए है. हालांकि कपिल ने सुपर संदूक में 70,000 रुपये जीतकर एक लाइफलाइन जीवित कर लिया था.

‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ को आप सोमवार से शुक्रवार तक रात 9 बजे देख सकते है. इसे आप इसे SonyLIV ऐप पर भी स्ट्रीम कर सकते हैं. बता दें कि अमिताभ बच्चन कौन बनेगा करोड़पति के पहले सीज़न के बाद से इसकी मेजबानी कर रहे हैं जो 2000 में प्रसारित हुआ था. 2007 में शाहरुख खान ने कुछ समय के लिए उनकी जगह ली थी, लेकिन अमिताभ आज तक इस शो की मेजबानी कर रहे हैं.

अमिताभ बच्चन के अपकमिंग मूवीज की बात करें तो वो प्रोजेक्ट के को लेकर चर्चा में है. इसके अलावा उन्होंने आर बाल्की की घूमर में एक विशेष भूमिका में नजर आए है. प्रोजेक्ट के में बिग बी प्रभास, कमल हासन, दीपिका पादुकोण और दिशा पटानी के साथ काम कर रहे है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version