Khatron Ke Khiladi 13: इतनी जल्दी ही कट गया अर्चना गौतम का शो से पत्ता! स्टंट करते हुए घायल हुई ये कंटेस्टेंट

Khatron Ke Khiladi 13: खतरों के खिलाड़ी का हर सीजन टीवी पर काफी सफल रहा है. खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 की शूटिंग केपटाउन में चल रही है. लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो चौथा कंटेस्टेंट एलिमिनेट हो गया है.

By Divya Keshri | June 3, 2023 2:09 PM
an image

खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 की शूटिंग रोहित शेट्टी ने कंटेस्टेंट संग शुरू कर दी है. केपटाउन में कंटेस्टेंट खतरनाक स्टंट करते दिख रहे है. शो को लेकरहर दिन नयी खबर आ रही है.

लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स की मानें खतरों के खिलाड़ी 13 में चौथा कंटेस्टेंट एलिमिनेट हो गया है. पहले कहा जा रहा था कि शो से अर्चना गौतम का पत्ता कट हो गया है. हालांकि बाद में खबर आई कि वो सेफ है.

द खबरी की मानें तो अर्चना गौतम सुरक्षित है और साउंडस मौफकीर और डेजी शाह एलिमिनेशन राउंड में है. दोनों के बीच एलिमिनेशन टास्क खेला जाएगा.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो स्टंट करते हुए साउंडस मौफकीर घायल हो गई. उनके शरीर और पैरों पर खरोंच के निशान आए. बता दें कि वह घायल होने वाली पहली महिला नहीं हैं. इससे पहले ऐश्वर्या और रोहित भी घायल हो चुके है.

‘खतरों के खिलाड़ी 13’शो जुलाई के पहले सप्ताह से प्रसारित होने के लिए बिल्कुल तैयार है और दर्शक नए सीजन के लिए बेहद उत्साहित हैं. शो कलर्स पर आएगा.

रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी 13 में अर्चना गौतम, शीजान खान, रोहित रॉय, शिव ठाकरे, अंजलि आनंद, अंजुम फकीह, डेजी शाह, साउंडस मौफकीर और अरिजीत तनेजा जैसे सेलेब्स भाग ले रहे है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version