Koffee With Karan 8 में होगी ‘सिंघम’ की एंट्री, गेस्ट लिस्ट में साउथ के बड़े स्टार्स का भी नाम शामिल!

Koffee With Karan 8: करण जौहर का पॉपुलर चैट शो 'कॉफी विद करण' का सीजन 8 इन दिनों सुर्खियों में है. इस सीजन करण के साथ काउच पर कौन-कौन गेस्ट बैठेंगे, ये जानने के लिए फैंस बेताब है. नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें फिल्ममेकर ने गेस्ट को लेकर खुलासा कर दिया है.

By Divya Keshri | October 10, 2023 1:20 PM
an image

करण जौहर का पॉपुलर चैट शो ‘कॉफी विद करण सीजन 8’ वापस आ रहा है. शो का नया प्रोमो सामने आया है, जो काफी मजेदार है और इसपर यूजर्स रिएक्ट कर रहे है.

कॉफी विद करण 8 के नये प्रोमो में करण जौहर अपने Konscience से बात करते नजर आ रहे. वो कहते है कि शो में किसे बुलाएं, इसे लेकर वो कंफ्यूज है.

प्रोमो में करण अपने दुश्मनों को बुलाने पर विचार कर रहे हैं, जिस पर उनके कॉन्साइंस का कहना है कि यह सीजन उनके 80 साल का होने तक चलेगा. इसके बाद वह स्टार किड्स को ना बुलाने की बात कहते हैं.

करण जौहर ने प्रोमो के जरिए गेस्ट को लेकर सस्पेंस बरकरार रखा है. कॉफ़ी विद करण सीजन 8 का प्रीमियर 26 अक्टूबर को डिज़्नी+हॉटस्टार पर होगा.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कॉफी विद करण 8 के पहले गेस्ट रोहित शेट्टी और अजय देवगन होंगे. कहा जा रहा है कि शो में वो अपनी अपकमिंग फिल्म सिंघम अगेन को प्रमोट करते दिखेंगे.

ये भी कहा जा रहा है कि कॉफी विद करण 8 में शाहरुख खान नजर आ सकते हैं. साल 2004 में शो के सीजन 1 के पहले एपिसोड में शाहरुख खान नजर आए थे.

कॉफी विद करण सीजन 7 काफी सक्सेसफुल रहा था. पिछले सीजन सोनम कपूर, अर्जुन कपूर, अक्षय कुमार, सामंथा रूथ प्रभु, अनन्या पांडे, विजय देवरकोंडा, आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, जान्हवी कपूर, करीना कपूर, आमिर खान, सारा अली खान नजर आए थे.

कॉफी विद करण 8 के लिए कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा का भी नाम सामने आ रहा है. अगर वो शो में आते है तो शादी के बाद कियारा और सिद्धार्थ का यह पहला संयुक्त इंटरव्यू होगा.

कॉफी विद करण 8 में सुहाना खान के साथ-साथ आर्चीज कलाकार, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह को भी बुलाने की बात कही जा रही है.

ऐसी चर्चा है कि कॉफी विद करण 8 में साउथ स्टार अल्लू अर्जुन, जूनियर एनटीआर, राम चरण और अन्य को आमंत्रित किए जाने की संभावना है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version