Satyadeep Misra: कौन हैं मसाबा गुप्ता के दूल्हे राजा, अदिति राव हैदरी पर हार चुके हैं दिल

Who is Satyadeep Misra: मसाबा गुप्ता ने गुपचुप तरीके से बॉयफ्रेंड सत्यदीप मिश्रा संग शादी कर ली है. कपल ने वेडिंग की फोटोज सोशल मीडिया पर पोस्ट की, जो तेजी से वायरल हो रही है. बता दें कि सत्यदीप मसाबा से पहले भी एक मशहूर अभिनेत्री संग शादी के बंधन में बंध चुके हैं.

By Ashish Lata | January 27, 2023 5:51 PM
an image

Who Is Satyadeep Misra: बॉलीवुड की मशहूर डिजाइनर मसाबा गुप्ता ने गुपचुप तरीके से बॉयफ्रेंड सत्यदीप मिश्रा संग शादी रचा ली है. कपल ने सिंपल कोर्ट मैरिज की, बाद सोशल मीडिया पर इसकी अनाउंसमेंट कर दी.

मसाबा गुप्ता सत्यदीप मिश्रा की वेडिंग फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर फैंस तक हर कोई उन्हें बधाई दे रहा है.

सत्यदीप मिश्रा पेशे से एक एक्टर हैं. एक्टर की ये दूसरी शादी है, पहले वह अदिति राव हैदरी संग शादी रचा चुके हैं. हालांकि साल 2013 में दोनों का तलाक हो गया था.

सत्यदीप मिश्रा ने नई दिल्ली में एक कॉर्पोरेट वकील के रूप में काम किया है और अभिनेता बनने के लिए 2010 में मुंबई जाने से पहले भारत सरकार के साथ एक संक्षिप्त कार्यकाल भी किया.

मसाबा और सत्यदीप की लवस्टोरी मसाबा-मसाबा के सेट पर शुरू हुई थी. दोनों की बातचीत शुरू हुई और कपल ने एक दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया. सत्यदीप ने नो वन किल्ड जेसिका, लव ब्रेकअप जिंदगी, टाइगर्स डॉ फैज जैसी फिल्मों में काम किया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version