Eid 2023: शादी के बाद पहली बार ईद सेलिब्रेट करेंगी देवोलीना भट्टाचार्जी, कहा- दावत को लेकर काफी एक्साइटेड…

टीवी एक्ट्रस देवोलीना भट्टाचार्जी शादी के बाद पहली बार शाहनवाज शेख संग ईद सेलिब्रेट करेंगी. उन्होंने कहा कि वो घरवालों के लिए खाना बनाने को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं.

By Ashish Lata | April 22, 2023 10:15 AM
an image

टीवी एक्ट्रस देवोलीना भट्टाचार्जी ने हाल ही में शाहनवाज शेख शादी रचाई थी. अब कपल शादी के बाद पहली बार एक साथ ईद सेलिब्रेट करने जा रहे हैं. देवोलीना इसके लेकर काफी खुश और एक्साइटेड हैं.

उन्होंने कहा, ‘शादी के बाद यह हमारी पहली ईद है और हम इसे लेकर बहुत उत्साहित हैं. ऐसा नहीं है कि मैंने शादी से पहले त्योहार नहीं मनाया. मैंने कई इफ्तार पार्टियों में शिरकत की है और त्योहार के बारे में कई तथ्यों को जानने के साथ-साथ पता लगाया है. मुंबई में लोगों के बारे में मुझे जो सबसे अच्छी बात पसंद है, वह यह है कि ईद का उत्सव हो या गणपति उत्सव, लोगों में उत्साह समान है.”

अपने ईद समारोह के बारे में बात करते हुए, अभिनेत्री कहती है, “मेरे पति होने से पहले, वह मेरे दोस्त थे. कई सालों से मैं उनके रोजे रखने और ईद मनाने में मदद कर रही थी. लेकिन अब जब हम ऑफिशियल तौर पर एक पत्नी के रूप में साथ हूं, तो मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश कर रही हूं.

देवोलीना भट्टाचार्जी ने कहा, मैं परिवार के लिए ईद का खाना बनाने के लिए उत्साहित हूं. मैं इस बात का भी ध्यान रख रही हूं कि उनके उपवास समाप्त करने के बाद, मैं उन्हें उनका पसंदीदा भोजन परोसूं और साथ ही यह भी ध्यान रखूं कि उनके लिए क्या स्वस्थ है. वह फिटनेस में है, इसलिए वह पहले से ही अपने आहार के बारे में चिंतित हूं, इसलिए यह मेरे लिए कोई बड़ा तनाव नहीं है.

देवोलीना ने कहा, पिछले चार सालों से, हमारे लिए एक रस्म है, और वह यह है कि उसे ईद पर मुझे कुछ लाना होगा और इस बार भी मुझे मेरी ईदी एक महीने पहले ही मिल गई थी. इसके अलावा मेरी सास ने भी मुझे एक ड्रेस दिलवाई.”

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version