मुख्य बातें
Entertainment News Live Updates: फीफा वर्ल्ड कप 2022 का खिताब अर्जेंटीना ने अपने नाम कर लिया है. अर्जेंटीना ने पर फ्रांस को 4-2 से हराया. दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, मनीष मल्होत्रा, फराह खान, ईशान खट्टर, कार्तिक आर्यन, आयुष शर्मा और बॉलीवुड सेलेब्स टूर्नामेंट देखने के लिए स्टेडियम में पहुंचे. जीत के बाद बॉलीवुड सेलेब्स प्रतिक्रिया दे रहे है. वहीं, एक्ट्रेस और डांसर नोरा फतेही ने फीफा विश्व कप 2022 के समापन समारोह में डांस परफॉर्मेंस दिया. उनका वीडियो सामने आया है.
लाइव अपडेट
अर्चना हुई इमोशनल, बिग बॉस का नया प्रोमो जारी
फिल्म कुट्टे का नया पोस्टर हुआ रिलीज
फिल्म कुट्टे अपने नाम को लेकर काफी सुर्खियां में हैं. अर्जुन कपूर, तब्बू, नसीरुद्दीन शाह, कोंकणा सेनशर्मा, कुमुद मिश्रा, राधिका मदान और शार्दुल भारद्वाज सहित कलाकारों की टुकड़ी के साथ फिल्म का पोस्टर इसके इंटेंस कैरेक्टर्स और दुनिया की एक झलक पेश करता है. इस फिल्म को आसमान भारद्वाज ने बनाया है. यह असामान्य, रफ एंड टफ होने के साथ रियल भी है. इससे पहले फिल्म अपने पोस्टर लॉन्च अनाउंसमेंट को लेकर भी काफी हलचल पैदा कर चुकी है, जिसमें निर्माताओं को दर्शकों और फिल्म इंडस्ट्री से समान रूप से जोरदार प्रतिक्रिया मिली थी. आज कुट्टे का पोस्टर जारी किया गया है जिसमें एक्टर्स के लुक और किरदारों की झलक दिखाई गई है. पोस्टर पर हर कोई हीरो और विलेन लग रहा है. हाल ही में फिल्म के मोशन पोस्टर से पर्दा उठाया गया था जिसे हर तरफ से खूब प्यार मिला था, जिसकी एक वजह इसके फ्रेश डायलॉग्स और किरदारों का लुक भी है.
Tweet
द आर्चीज की शूटिंग हुई पूरी
सुहाना खान, खुशी कपूर और अगस्त्य नंदा द आर्चीज से एक्टिंग की दुनिया में कदम रख रहे है. जोया अख्तर की फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर अगले साल रिलीज होगी. नेटफ्लिक्स ने कुछ फोटोज पोस्ट की है, जिसमें फिल्म की पूरी कास्ट एंड क्रू नजर आ रही है.
दीपिका पादुकोण के नाम रणवीर सिंह का पोस्ट
रणवीर सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी पत्नी और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की कई तसवीरें और वीडियोज पोस्ट किए है. तसवीरों में दीपिका फीफा विश्व कप ट्रॉफी का अनावरण करते हुए दिख सकती है. इसके साथ उन्होंने लिखा, गर्व से भर रहा हूं. एक अन्य इंस्टा स्टोरी में लिखा, लव यू दीपू.
रकुल प्रीत सिंह से ईडी करेगा आज पूछताछ
टॉलीवुड ड्रग केस से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने कथित तौर पर अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह को तलब किया है. एक्ट्रेस को 19 दिसंबर यानी आज ईडी के सामने पेश होने को कहा गया है. बता दें कि पिछली बार फिल्म डॉक्टर जी में नजर आई थी.
सोनू सूद ने किया ये ट्वीट
Tweet
सरगम कौशल को मिला मिसेज वर्ल्ड 2022 का खिताब
सरगम कौशल को मिसेज वर्ल्ड 2022 का खिताब मिला. 32 साल की सरगम जम्मू-कश्मीर की रहने वाली हैं. कौशल ने इंग्लिश लिटरेचर में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है. सरगम कौशल की 2018 में शादी हुई थी, उनके पति इंडियन नेवी में हैं. सरगम कौशल ने बतौर टीचर भी काम किया है.
अजय देवगन का ट्वीट
Tweet
धनुष ने अर्जेंटीना को दी बधाई
साउथ स्टार धनुष ने अर्जेंटीना को बधाई देने और अपनी खुशी व्यक्त करते हुए ट्विटर पर पोस्ट लिखा.
Tweet
अनुपम खेर बोले- क्या फाड़ू था ये मैच दोस्तों
अनुपम खेर ने लिखा, क्या फाड़ू था ये मैच दोस्तों! इस भाषा के लिए माफ़ी! मगर और कोई शब्द फिट नहीं बैठ रहा था! ! मेसी का जवाब नहीं. इस मैच के दौरान लग रहा था कि इसमें कुछ भी हो सकता है!
Tweet
रणवीर सिंह ने अर्जेंटीना को जीत के लिए बधाई दी
रणवीर सिंह ने अर्जेंटीना को जीत के लिए बधाई देते हुए लिखा, यह उसे होना ही था #मेस्सी. बता दें कि वो मैच देखने के लिए स्टेडियम में मौजूद थे.
Tweet
प्रीटी जिंटा का ट्वीट वायरल
Tweet
अर्जेंटीना की जीत पर शाहरुख खान का ट्वीट
बॉलीवुड मेगास्टार शाहरुख खान ने अर्जेंटीना की जीत पर अपने ट्विटर पर एक पोस्ट लिखकर टीम को बधाई दी. उन्होंने लिखा, हम अब तक के सर्वश्रेष्ठ विश्व कप फाइनल में से एक के समय में जी रहे है. मुझे अपनी मां के साथ एक छोटे से टीवी पर WC देखना याद है.... अब वही उत्साह अपने बच्चों के साथ !! और हम सभी को टैलेंट, कड़ी मेहनत और सपनों में विश्वास दिलाने के लिए धन्यवाद #मेस्सी !!
Tweet
नोरा फतेही का शानदार परफॉर्मेंस
फीफा विश्व कप 2022 के समापन समारोह में नोरा फतेही से शानदार डांस परफॉर्मेंस दिया. ब्लैक ड्रेस में नोरा बेहद खूबसूरत लगी. नोरा ने बाल्कीस, रहमा रियाद और मनाल के साथ लाइट द स्काई गाना गाया.
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में