Pathaan ने मचाया गदर, एक तरफ थियेटर के बाहर फैंस की दिखी लंबी लाइन, तो दूसरी तरफ Boycott करने की मांग, PHOTOS

शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म पठान आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को एक तरफ जहां फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ इसको बायकॉट करने की मांग भी तेज हो रही है.

By Ashish Lata | January 25, 2023 12:55 PM
feature

शाहरुख खान ने सिद्धार्थ आनंद की फिल्म पठान से धमाकेदार वापसी की है. फैंस फिल्म को सुपर हिट कह रहे हैं. एसआरके के प्रति फैंस की दीवानगी देखते ही बन रही है. दर्शक टिकट के लिए सुबह से लाइन में लगे हैं, कुछ तो थियेटर के बाहर पटाखें भी जला रहे हैं.

ये बात तो सब जानते होंगे कि जब से पठान फिल्म की अनाउंसमेंट हुई है, तबसे फिल्म कॉन्ट्रोवर्सी का हिस्सा है. ऐसे में आज भी ट्विटर पर बायकॉट पठान की आग देखने को मिल रही हैं. कई जगह तो सिनेमाघरों के बाहर फिल्म का विरोध चल रहा है. जिसके बाद पुलिस की तैनाती की गई है.

बिहार के भागलपुर में रिलीज होने के एक दिन पहले शुरू हुआ विरोध रिलीज होने के दिन भी जारी रहा. भागलपुर के दीपप्रभा टॉकिज में बजरंग दल के सदस्यों ने सिनेमाघर के मुख्य द्वार पर धरना दिया और नारेबाजी की.

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म का एक शब्द में रिव्यू करते हुए पठान को ब्लॉकबस्टर कहा है. फिल्म में सलमान खान भी केम्यों में दिखाई दे रहे हैं.

शाहरुख खान फिल्म पठान के साथ चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. फिल्म में उनके अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम मुख्य भूमिका में है. इसमें एसआरके जबरदस्त एक्शन करते दिखाई देंगे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version