सुशांत सिंह राजपूत को आखिरी सांस तक प्यार करेंगी रिया चक्रवर्ती, एक्टर के बर्थडे पर शेयर की अनसीन फोटोज

Sushant Singh Rajput Unseen Photos: रिया चक्रवर्ती ने सुशांत सिंह राजपूत के बर्थ एनिवर्सरी पर कुछ अनसीन फोटोज शेयर की है. इन तसवीरों में कपल एक दूसरे संग जमकर मस्ती कर रहे हैं. एक्टर को यूं हंसता-मुस्कुराता देख उनके फैंस इमोशनल हो रहे हैं.

By Ashish Lata | January 21, 2023 3:04 PM
an image

Sushant Singh Rajput Unseen Photos: सुशांत सिंह राजपूत आज अगर इस दुनिया में जिंदा होते तो, अपना 37वां जन्मदिन सेलिब्रेट करते. हालांकि उनके फैंस हर जन्मदिन पर उनको याद करते हैं और ढेर सारा प्यार लुटाते हैं.

अब एक्टर की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने कुछ रोमांटिक फोटोज शेयर की, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इस तसवीर में सुशांत रिया संग चाय की कप के साथ पोज रहे हैं. वहीं दूसरी फोटो में कपल को हंसते-मुस्कुराते देखा जा सकता है.

रिया चक्रवर्ती ने इन फोटोज के साथ कैप्शन में लिखा, ”Infinite + 1 को एक व्हाइट हार्ट इमोजी के साथ.” इसका मतलब है कि तुम्हे हर सांस तक प्यार करुंगी.

रिया के पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, ”मेरी फेवरेट रिया और सुशांत सिंह राजपूत…आपके दिल में वह हमेशा रहेंगे”. हालांकि कुछ यूजर्स इन तसवीरों के लिए रिया को ट्रोल भी कर रहे हैं. एक ने लिखा, ”इनसब तसवीरों से कुछ नहीं होगा…आपने क्यों छोड़ा सुशांत का साथ..केस को फिर से खोला जाए”.

सुशांत सिंह राजपूत जून 2020 में अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे और उनकी मौत ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था. आज तक उनके फैंस न्याय दिलाने के लिए लड़ रहे हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि उन्होंने आत्महत्या नहीं की, बल्कि उनकी हत्या की गई थी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version