शफाक नाज ने ‘महाभारत’ में निभाया था कुंती का किरदार, जानें शीजान खान की बहन के बारे में ये खास बातें

तुनिशा शर्मा के भाई शीजान खान ने बहुत बाद में इंडस्ट्री में इंट्री की. लेकिन बहनें लंबे समय से शोबिज का हिस्सा हैं. शफाक नाज ने हलाला नामक वेब सीरीज के साथ अपने अभिनय की शुरुआत की थी. हालांकि वह 2007 के लोकप्रिय शो सपना बाबुल का बिदाई के बाद उन्हें खासा लोकप्रियता हासिल हुई.

By Budhmani Minj | January 5, 2023 11:56 AM
an image

शीजान खान को तुनिशा शर्मा के सुसाइड केस में गिरफ्तार किया गया है, तब से उनकी बहनें शफाक नाज और फलक नाज भी सुर्खियों में आ गई हैं. दोनों स्टार्स अली बाबा दास्तान ए काबुल में साथ काम करते हैं. शफाक ने सबसे पहले एक बयान जारी कर सभी को उनकी निजता का सम्मान करने के लिए कहा. इसके बाद वो तुनिशा शर्मा के अंतिम संस्कार में शामिल हुई थीं. शफाक भी एक जानीमानी एक्ट्रेस हैं.

शीजान खान ने बहुत बाद में इंडस्ट्री में इंट्री की. लेकिन बहनें लंबे समय से शोबिज का हिस्सा हैं. शफाक नाज ने हलाला नामक वेब सीरीज के साथ अपने अभिनय की शुरुआत की थी. हालांकि वह 2007 के लोकप्रिय शो सपना बाबुल का बिदाई के बाद उन्हें खासा लोकप्रियता हासिल हुई.

इसके बाद, वह महाभारत का भी हिस्सा थीं जिसमें उन्होंने कुंती की भूमिका निभाई थी. बाद में शफाक ने कुल्फी कुमार बाजेवाला, तेरी मेरी लव स्टोरीज, शुक्ला द टाइगर और शुभ विवाह सहित कई अन्य शो में अभिनय किया. अभिनेत्री को हाल ही में गुम है किसी के प्यार में में देखा गया था.

शीजान के परिवार ने 2 फरवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर शीजान के खिलाफ लगाए गए आरोपों पर खुलकर बातचीत की थी. शफाक नाज ने कहा कि शीजान को ‘जेल में प्रताड़ित’ किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हम भी चाहते हैं कि तुनिशा को इंसाफ मिले, वह हमारी बच्ची जैसी थी.

शफाक नाज सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. उनकी इंस्टाग्राम पर अच्छी-खासी फैन फॉलोविंग हैं. वो अक्सर सेट से अपनी तस्वीरें, एक्सरसाइज करते हुए और डांस करते हुए वीडियो शेयर करती रहती हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version