लोकप्रिय अभिनेत्री श्रद्धा आर्या आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. अभिनेत्री अपने स्टाइलिश अंदाज से हर किसी का दिल जीत लेती हैं. कुंडली भाग्य में प्रीता के रोल ने उन्हें घर-घर पहचान दिलाई. इसके अलावा श्रद्धा ने बॉलीवुड इंडस्ट्री, तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और पंजाबी फिल्मों में भी काम किया है.
इतना ही नहीं, श्रद्धा किंग साइज लाइफ जीने में यकीन रखती हैं और अक्सर इसकी झलक अपने फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं. कुंडली भाग्य अभिनेत्री की कुल संपत्ति की बात करें तो बायो ओवरव्यू की रिपोर्ट के मुताबिक वह 44 करोड़ की मालकिन है.
वहीं किसी सीरियल के लिए वह 1 लाख रुपये से अधिक चार्ज करती हैं. अभिनय के अलावा, श्रद्धा कई विज्ञापन में भी नजर आती है. अभिनेत्री कई हाई-एंड कारों की मालिक हैं. उसके पास एक Mercedes Benz E-Class E 350d है, जिसे उसने हाल ही में 82 लाख रुपये में खरीदा है. उनके बेसमेंट में मर्सिडीज-बेंज जीएलसी भी है, जिसकी कीमत 58.60 लाख रुपये है.
श्रद्धा आर्या ने भारतीय नौसेना अधिकारी राहुल नागल से शादी की है. दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर एक दूसरे के साथ रोमांटिक फोटोज शेयर करते रहते हैं. कपल ने लगभग एक साल तक डेटिंग करने के बाद, 13 नवंबर को सगाई की, उसके बाद 16 नवंबर को उनकी शादी कर ली.
श्रद्धा आर्या ने स्क्रीन पर अपनी शुरुआत भारत के प्रमुख सिनेस्टार की खोज में एक प्रतिभागी के रूप में की. इसके बाद अभिनेत्री ने 2006 में तमिल फिल्म कलवानिन कधली के साथ फिल्मों में अपनी शुरुआत की. इसके बाद श्रद्धा ने गोडिवा, पाठशाला, कोथिमूका, रोमियो, वंदल माथारम, डबल डेकर, और मदुवे माने जैसी कई फिल्मों में अभिनय किया.
श्रद्धा राम गोपाल वर्मा द्वारा निर्देशित निशब्द का भी हिस्सा थीं, जिसमें अमिताभ बच्चन, श्रद्धा आर्य, दिवंगत अभिनेत्री जिया खान, रेवती और आफताब शिवदासानी ने प्रमुख भूमिकाएं निभाई थीं. श्रद्धा ने इस फिल्म में अमिताभ की बेटी रितु आनंद का किरदार निभाया था.
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में