Kapil Sharma Show में वापसी को लेकर सुनील ग्रोवर ने तोड़ी चुप्पी! कहा- मैं साड़ी पहनने से कभी…

हाल ही में सुनील ग्रोवर, शाहरुख खान की फिल्म जवान में नजर आए थे. फिल्म में उनकी एक्टिंग की हर किसी ने तारीफ की. भले ही सुनील इन दिनों फिल्मों औऱ वेब सीरीज में काम कर रहे हैं, लेकिन वो टीवी शोज को मिस करते है. इस बीच एक्टर ने ऐसा कुछ कहा, जिससे लग रहा कि वो कपिल शर्मा शो में वापसी कर सकते हैं.

By Divya Keshri | October 4, 2023 9:12 AM
an image

हाल ही में सुनील ग्रोवर ने ऐसा कुछ कहा, जिससे लगने लगा कि वो कपिल शर्मा शो में वापस आ सकते है. बता दें कि कपिल शर्मा शो के सुनील ने काफी पहले अलविदा कह दिया था.

ईटाइम्स के साथ बातचीत में, सुनील ग्रोवर ने टेलीविजन से दूर अपने समय के बारे में बात की. सुनील ने कहा, “मैं वेब शो और फिल्में करने में व्यस्त था, लेकिन मुझे टेलीविजन माध्यम पसंद है, यह अद्भुत है.

सुनील ग्रोवर ने आगे कहा, आज भी अगर कोई मुझे टीवी पर अच्छा रोल ऑफर करता है या महिला जैसा अभिनय करने के लिए कहता है तो मैं जरूर करूंगा.

सुनील ने आगे कहा, मैंने शो में कई बार एक महिला का किरदार निभाया है और मुझे अब भी साड़ी पहनना और दर्शकों का मनोरंजन करना अच्छा लगता है. मैं साड़ी पहनने से कभी बोर नहीं होऊंगा.

सुनील कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में गुत्थी के रोल में नजर आते थे. इस किरदार की वजह से उनकी काफी लोकप्रियता बढ़ी थी. इस रोल ने उन्हें नेम और फेम दोनों दिया था.

हालांकि कॉमेडियन कपिल शर्मा संग झगड़े के बाद सुनील ने शो को अलविदा कह दिया था. उसके बाद वो कभी दोबारा शो में वापस नहीं लौटे.

सुनील हाल ही में शाहरुख खान की फिल्म जवान में नजर आए थे. कॉमेडियन और एक्टर सुनील ग्रोवर को शायद अपने करियर में पहली बार बॉलीवुड के बादशाह के साथ काम करने का मौका मिला.

हाल ही में, ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म की स्टारकास्ट मुंबई में आयोजित फिल्म की रिलीज के बाद की सफलता बैठक के लिए एक साथ आई. इवेंट में सुनील ग्रोवर और शाहरुख खान भी डांस करते और मस्ती करते नजर आए थे.

सुनील सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और फनी वीडियोज फैंस के संग पोस्ट करते रहते हैं. उनके वीडियो पर यूजर्स के रिएक्शन भी आते है.

सुनील अगर कपिल शर्मा शो में वापस आ गए तो, उनके चाहने वाले काफी खुश होंगे. साथ ही दोबारा से उन्हें कपिल और सुनील के बीच की जुगलबंदी देखने को मिलेगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version