TMKOC: शो में वापसी करेंगी दयाबेन! सामने आया ये अपडेट, जानिए दिशा वकानी से जुड़ी ये बातें

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने हाल ही में 15 साल पूरे कर लिए है. इन दिनों शो में दिशा वकानी के लौटने की खबर सोशल मीडिया पर चल रही है. ये जानकर फैंस काफी खुश है. इसपर निर्माता असित मोदी ने बड़ी बात कही है. चलिए आज आपको बताते है दयाबेन से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें.

By Divya Keshri | August 1, 2023 2:18 PM
an image

शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने हाल ही में 15 साल पूरे कर लिए है. शो में काम करने वालों कलाकारों की पहचान आज हर घर में हो चुकी है. हालांकि फैंस शो में सबसे ज्यादा दयाबेन यानी दिशा वकानी को मिस करते है. एक्ट्रेस ने साल सितंबर 2017 में मैटरनिटी लीव लिया था और उसके बाद उनकी वापसी नहीं हुई.

दिशा वकानी के तारक मेहता का उल्टा चश्मा में लौटने की बातें सोशल मीडिया पर चल रही है. निर्माता असित मोदी ने ईटाइम्स से बातचीत में कहा, शो के दर्शक अपनी पसंदीदा दयाबेन को शो में वापस देखने का धैर्यपूर्वक इंतजार कर रहे हैं. किरदार के लिए चयन करना आसान नहीं है और किसी भी अभिनेत्री के लिए दिशा की भूमिका निभाना एक चुनौती होगी. हमें इस भूमिका के लिए एक शानदार कलाकार की आवश्यकता होगी.”

असित मोदी ने दयाबेन को लेकर आगे कहा, “मैं जीवन के प्रति हमेशा सकारात्मक दृष्टिकोण रखता हूं और जैसा कि वे कहते हैं, कुछ भी संभव है. इसलिए, जबकि मुझे उम्मीद है कि दिशा शो में वापसी करेंगी, मैंने इस भूमिका के लिए अभिनेत्रियों का ऑडिशन लेना शुरू कर दिया है. दिशा अपने पारिवारिक जीवन का आनंद ले रही हैं और शो में उनके योगदान के लिए मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं.”

टीवी की कॉमेडी क्वीन बनने से पहले दिशा वकानी ने फिल्म इंडस्ट्री में हाथ आजमाया था. 1997 में, उन्होंने कामसिन: द अनटच्ड नामक फिल्म से अपनी शुरुआत की, जिसे बी-ग्रेड फिल्म के रूप में भी लेबल किया गया था. फिल्म के लिए उन्होंने कई इंटीमेट सीन शूट किए. तारक मेहता शो करने से पहले उन्होंने कई टीवी शो में छोटे रोल किए थे.

उन्हें प्रियंका चोपड़ा और हरमन बावेजा स्टारर लव स्टोरी 2050 में एक छोटा किरदार निभाते हुए भी देखा गया था. उन्होंने देवदास और जोधा अकबर में भी काम किया है. उन्होंने एकता कपूर द्वारा निर्मित एक मल्टी-स्टारर फिल्म में भी काम किया, जिसका नाम सी कंपनी था.

तारक मेहता शो में उनकी जोड़ी जेठालाल के साथ काफी जमती है. वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दिशा को शो में प्रति एपिसोड 1.50 लाख रुपये मिलते थे. कई अन्य रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी कुल संपत्ति लगभग 37 करोड़ है.

2015 में दिशा वकानी ने मुंबई के चार्टेड अकाउंटेंट मयूर पाडिया से शादी की. अपनी शादी के दो साल बाद जोड़े ने 2017 में एक बच्ची का स्वागत किया. उनका एक भाई भी है. मयूर वकानी, जिन्होंने दया के ऑन-स्क्रीन भाई सुंदरलाल का किरदार निभाया है, असल जिंदगी में भी उनके भाई हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version