The Archies Leaked: सुहाना खान की द आर्चीज को रिलीज होते ही लगा तगड़ा झटका, HD में इन साइट्स पर लीक हुई फिल्म

The Archies full HD movie leaked: द आर्चीज एक लंबे इंतजार के बाद आज नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है. इस फिल्म से शाहरुख खान और गौरी खान की बेटी सुहाना खान, अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा डेब्यू कर रहे हैं. अब फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई है.

By Divya Keshri | December 7, 2023 3:42 PM
an image

द आर्चीज आज रिलीज हो गई है. जोया अख्तर की फिल्म से सुहाना खान, अगस्त्य नंदा, खुशी कपूर बॉलीवुड में कदम रख रहे हैं. फिल्म को लेकर दर्शक काफी उत्साहित है.

द आर्चीज के रिलीज होने के बाद ही ये ऑनलाइन लीक हो गई. फिल्म तमिलरॉकर्स, टेलीग्राम, Filmywap, Onlinemoviewatches, 123movies, 123movierulz पायरेसी साइटों पर फ्री में उपल्बध है. बता दें कि पाइरेसी एक दंडनीय अपराध है और प्रभात खबर इसकी कड़ी निंदा करता है. फिल्में मनोरंजन के उद्देश्य से बनाई जाती हैं और सिनेमाघरों में देखी जाती हैं.म्यूजिकल कॉमेडी फिल्म 1960 पर आधारित है

यह फिल्म द आर्चीज कॉमिक पर आधारित एक म्यूजिकल-कॉमेडी फिल्म है, जिसका निर्देशन जोया अख्तर ने किया है. म्यूजिकल कॉमेडी फिल्म 1960 पर आधारित है.

सुहाना खान द आर्चीज में वेरोनिका, खुशी कपूर बेट्टी कूपर और अगस्त्य नंदा, आर्ची एंड्रयूज के रोल में नजर आएंगे. फिल्म में वेदांग रैना, मिहिर आहूजा, अदिति डॉट भी है.

हाल ही में द आर्चीज का स्पेशल स्क्रीनिंग रखा गया था, जिसमें फिल्म की पूरी कास्ट नजर आई थी. इसमें शाहरुख खान अपनी बेटी को सपोर्ट करने के लिए पूरे परिवार के साथ आए थे.

अमिताभ बच्चन ने अपने नाती अगस्त्य और बेटे अभिषेक बच्चन के साथ तसवीर शेयर की है. तसवीर शेयर कर उन्होंने लिखा, अगस्त्य प्यार और अधिक के साथ. चमक जाओ तुम RIZZ हो.

करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम पर द आर्चीज का पोस्टर शेयर कर सारे कास्ट की तारीफ की है. उन्होंने लिखा, आर्चीज मैंने देख ली. एंग्लो इंडियंस का एक शहर जिसे रिवरडेल कहा जाता है! साल 1964 है.. और क्रेडिट रोल से सीधे आप जोया अख्तर की दुनिया में आ जाते हैं.

सुहाना खान अपनी इस फिल्म के अलावा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. सुहाना के इंस्टाग्राम पर उनकी एक से बढ़कर एक तसवीरें मौजूद है. तसवीरों में उनकी अदा देखकर आप उनके दीवाने हो जाएंगे.

शोबिज की दुनिया में कदम रखने से पहले, सुहाना ने एक अभिनेत्री के रूप में खुद को साबित किया है. हाल ही में, सुहाना ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय ब्रांड एंडोर्समेंट हासिल करने के बाद सुर्खियां बटोरीं.

सुहाना खान अपनी ग्लैमरस अदाओं से इंटरनेट पर राज करती है. कभी शॉर्ट ड्रेस तो कभी बोल्ड अवतार में सुहाना फोटोज शेयर करती है. जिसपर फैंस जमकर कमेंट करते हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version