The Kapil Sharma Show: सिद्धार्थ सागर नहीं, इन कलाकारों ने भी अचानक छोड़ा कपिल शर्मा का शो, जानें वजह

द कपिल शर्मा शो लगातार दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है. अब खबरें हैं कि कॉमेडियन सिद्धार्थ सागर ने शो छोड़ दिया है. इसकी वजह फीस की बढोतरी को बताया जा रहा है. कृष्णा अभिषेक से लेकर सुनील ग्रोवर तक जानें उन लोकप्रिय कॉमेडियंस के बारे में, जिन्होंने कई कारणों से शो छोड़ दिया है.

By Budhmani Minj | February 2, 2023 11:46 AM
an image

कॉमेडियन सिद्धार्थ सागर ने कथित तौर पर निर्माताओं के साथ पैसों के मुद्दे के कारण द कपिल शर्मा शो छोड़ने का फैसला किया है. ईटाइम्स टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, सिद्धार्थ अपनी फीस में बढ़ोतरी चाहते थे, लेकिन मेकर्स ऐसा करने को तैयार नहीं थे और उन्होंने शो से खुद को अलग करने का फैसला किया.

Krushna Abhishekलोकप्रिय कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने द कपिल शर्मा शो को अलविदा कहा और अपने इस फैसले को कंफर्म भी किया. कथित तौर पर अभिनेता-कॉमेडियन के पास पैसों को लेकर मतभेद हो गये थे जिसके कारण उन्हें शो छोड़ना पड़ा.

सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा की फ्लाइट में हुई लड़ाई से हरकोई वाकिफ है. सुनील ने इसी वजह से द कपिल शर्मा शो छोड़ने का फैसला किया. कपिल ने कथित तौर पर फ्लाइट में सुनील को थप्पड़ मारा था और इसके बाद सुनील ने शो में वापसी नहीं की.

चंदन प्रभाकर एक अच्छे कॉमेडियन के साथ-साथ कपिल शर्मा के बचपन के दोस्त भी हैं. ईटाइम्स से उन्होंने खुलासा किया था कि, पिछले पांच सालों लगातार शो में रहने के बाद ब्रेक लिया था. कॉमेडियन ने यह भी खुलासा किया कि वह अलग-अलग चीजों पर ध्यान केंद्रित करना चाहते थे और ऐसी खबरें थीं कि वह एक फिल्म कर रहे हैं.

द कपिल शर्मा शो में कॉमेडियन अली असगर के डैडी और अन्य किरदारों ने काफी ध्यान खींचा. अली ने कपिल और सुनील के बीच हुए विवाद के बाद शो छोड़ दिया था. कथित तौर पर उनके कपिल और टीम के साथ रचनात्मक मतभेद भी थे.

भारती सिंह जो द कपिल शर्मा शो में विभिन्न किरदार निभाकर दिल जीतने में कामयाब रहीं, उन्होंने शो बीच में ही छोड़ दिया क्योंकि उन्होंने अपना डिजिटल गेम शो लॉन्च किया और अन्य रियलिटी शो की मेजबानी में भी व्यस्त हो गईं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version