TMKOC: मुनमुन दत्ता के शादीशुदा दोस्तों को भी है उनपर क्रश? एक्ट्रेस ने जब खुद किया था शॉकिंग खुलासा

TMKOC: तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो की बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता के दीवाने लाखों है. उनकी अदा पर फैंस अपना दिल हार जाते है. जेठालाल के अलावा उनके दीवाने उनके शादीशुदा दोस्त भी है.

By Divya Keshri | January 2, 2023 11:08 AM
an image

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो की बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर रहती है. मुनमुन की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है और ये बात उनके पोस्ट पर आए कमेंट्स और लाइक्स से पता चल जाता है.

मुनमुन दत्ता की अदाओं के दीवाने सिर्फ जेठालाल ही नहीं है. उनके कई शादीशुदा दोस्त का उन पर क्रश है और इस बारे में एक्ट्रेस ने खुद इस एंटरव्यू में बताया था. मुनमुन ने एक इंटरव्यू में कहा था, किस महिला को इतना अटेंशन नहीं मिलता? बेशक, मुझे अपने दोस्तों से तारीफ मिलती है और उनमें से कुछ शादीशुदा भी हैं.

मुनमुन ने कहा था, लेकिन वे हार्मलेस और अच्छी तारीफ करते हैं. वे खुलेआम कहेंगे, मुझे तुम पर क्रश है और मैं कहती हूं, ‘ठीक है, ठीक है.’ बता दें कि एक्ट्रेस काफी लंबे समय से तारक मेहता शो से जुड़ी हुई है.

मुनमुन दत्ता अभी तक सिंगल है. हालांकि एक्ट्रेस का नाम उनके को-स्टार राज अनादकट संग जुड़ा चुका है. इसे लेकर एक्ट्रेस ने कहा था कि वो दोनों सिर्फ दोस्त है. राज शो में टप्पू का रोल निभाते थे, लेकिन उन्होंने शो को अलविदा कह दिया है.

मुनमुन अपनी फिटनेस को लेकर काफी सजग रहती है. इसके अलावा इंस्टाग्राम पर उनके 7.5 मिलियन फॉलोअर्स है. एक्ट्रेस अपने रील्स वीडियोज भी पोस्ट करती रहती है, जिसपर यूजर् कमेंट में उनकी तारीफ करते है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version