तुनिशा शर्मा को शीजान ने मारा था थप्पड़, इस वजह से किया था ब्रेकअप, एक्ट्रेस की मां ने किया खुलासा

टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा ने 20 साल की उम्र में अपनी जिंदगी खत्म कर ली. तुनिशा ने अपने सीरियल के सेट पर फांसी लगाकर अपनी जिंदगी खत्म कर ली. इतना बड़ा फैसला एक्ट्रेस ने क्यों लिया, ये हर कोई जानना चाहता है. इस बीच एक्ट्रेस की मां ने बड़ा खुलासा किया है.

By Divya Keshri | December 30, 2022 1:17 PM
an image

टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. एक्ट्रेस की मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए है और इस मामले में पुलिस छानबीन कर रही है. तुनिशा ने अपने सीरियल ‘अलीबाबा: दास्तान ए काबुल के सेट पर आत्महत्या कर लिया था.

तुनिशा शर्मा सुसाइड मामले में पुलिस ने उनके को-स्टार शीजान खान को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे लगातार पूछताछ कर रही है. एक्ट्रेस की मां वनिता ने शीजान पर कई आरोप लगाए है और उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई चौंकाने वाले खुलासे किए है.

वनिता ने कहा कि, तुनिशा सुसाइड से नहीं मर सकती. मुझे नहीं पता कि 10-15 मिनट में क्या हुआ. भगवान जानता है कि उसने मेरे बच्चे के साथ क्या किया क्योंकि यह शीज़ान के मेकअप रूम में हुआ था. जिस दिन उनका ब्रेकअप हुआ था, शाजीन ने उसे थप्पड़ मारा था और उसने रोते हुए कहा था कि शीजान ने उसका इस्तेमाल किया.

तुनिशा की मां ने दावा किया कि यह एक ‘हत्या’ भी हो सकती है. उन्होंने कहा कि, मैं सिर्फ यह जानना चाहती हूं कि उस दिन क्या साजिश रची गई थी, किस चीज ने उसे यह फैसला लेने के लिए प्रेरित किया. हमने बात की और आधे घंटे में क्या हुआ मुझे नहीं पता. वनिता ने आरोप लगाया कि उस कमरे का दरवाजा जब तोड़ा गया, उस समय तुनिशा जिंदा हो और शीजान ने उसे मरने के लिए छोड़ दिया हो.

तुनिशा की मां वनिता ने आरोप लगाया कि तुनिशा ने एक बार शीजान का फोन चेक किया था. एक्ट्रेस ने उसे किसी और लड़की से बात करते हुए पकड़ लिया, जिसके बाद दोनों में झगड़ा हुआ. उसकी मां के अनुसार इसी वजह से उनका ब्रेकअप हुआ था.

एक्ट्रेस की मां ने दावा किया कि तुनिशा ने उन्हें बताया था कि शीजान खान सेट पर ड्रग्स लेता था. शीजान ने उसे इस्लाम का पालन करने के लिए मजबूर किया था. बता दें कि दोनों साथ में सीरियल में काम करते थे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version