Urfi Javed Struggle: घर न होने पर पार्क में सोया करती थी उर्फी जावेद, रेस्टोरेंट में वेटर ने की थी बेइज्जती

उर्फी जावेद अपनी अजीबो-गरीब ड्रेसिंग स्टाइल को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. सोशल मीडिया पर उनकी तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. हालांकि इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ी. आज हम आपको उर्फी के स्ट्रगल लाइफ के बारे में बताएंगे.

By Ashish Lata | January 14, 2023 2:48 PM
an image

सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद अक्सर अपने पोस्ट को लेकर सुर्खियां बटोरती है. उर्फी अपने कपड़ों को लेकर नये-नये एक्सपेरिमेंट करती रहती है. जिस वजह से कई बार वह ट्रोलर्स के निशाने पर भी आ जाती है.

उर्फी ने अपने स्ट्रगल लाइफ के बारे में बात करते हुए कहा था, ”एक समय था जब मेरे पास घर नहीं था, मैं पार्कों में रहती थी. फ्रेंड्स के घर कुछ दिनों के लिए रहीं. सर्दियों में मैं बिना रजाई और बिना बिस्तर के फर्श पर सोती थी, लेकिन अब, मेरे पास सब कुछ है.

उर्फी ने कहा, आज जब मैं पीछे मुड़कर देखती हूं, जहां से मैंने शुरुआत की थी, तो मैं धन्य, भाग्यशाली और आभारी महसूस करती हूं. एक बात के लिए मुझे खुद पर गर्व है कि मैंने कभी हार नहीं मानी.

उर्फी ने एक किस्सा भी बताया था. जिसमें कहा, मुझे याद है कि एक बार जब मैं एक बड़े रेस्टोरेंट में गई थी, जहां सभी बड़े स्टार्स आते थे. वहां एक वेटर ने मुझे यह कहते हुए अपमानित किया कि आप यहां के मेंबर नहीं हो.

उर्फी जावेद बिग बॉस ओटीटी में नजर आ चुकी है. इसके अलावा उन्होंने बड़े भैया की दुल्हनिया, डायन, ये रिश्ता क्या कहलाता है, कसौटी जिंदगी की और ऐ मेरे हमसफर जैसे शो में भी काम कर चुकी हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version