अली बाबा: दास्‍तान-ए-काबुल: कौन हैं मनुल चूडासमा जो लेंगी तुनिशा शर्मा की जगह, जानें एक्ट्रेस से जुड़ी ये बात

शो अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल कुछ समय से चर्चा में है. शो की लीड एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा ने सेट पर ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया था. शो में उनकी जगह कौन लेगा, ये बात फैंस जानना चाहते थे. अब मेकर्स को तुनिशा का रिप्लेसमेंट मिल गया है.

By Divya Keshri | February 17, 2023 12:51 PM
an image

शो अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल में नये मरियम की एंट्री होने जा रही है. शो में तुनिशा शर्मा की जगह एक्ट्रेस मनुल चूडासमा ले रही है. बता दें कि सेट पर ही तुनिशा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया था.

तुनिशा शर्मा को शो में मनुल चूडासमा रिप्लेस कर रही है. ऐसे में फैंस जानना चाहते है कि वो कौन है. मनुल शो बृज के गोपाल है में राधा के रोल में नजर आई थी. हालांकि, कथित तौर पर कम रेटिंग के कारण शो पिछले साल ऑफ-एयर हो गया था.

इसके अलावा मनुल चूडासमा को तेनाली रामा में भी दिखाया गया था. मनुल ने शो से जुड़ी कई तसवीरें अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. अब देखना है कि अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल में मरियम के रोल में दर्शक उन्हें कितना पसन्द करते है.

मनुल चूडासमा ने शो में तुनिशा की जगह लेने के बारे में कहा, ‘रिप्लेसमेंट’ सही शब्द नहीं होगा. मैं तुनिशा की जगह नहीं ले रही हूं, लेकिन किरदार पर एक नए दृष्टिकोण के साथ आ रही हूं. मैं कभी भी तुनिशा की जगह नहीं ले सकती, उसने शो में एक अद्भुत काम किया.

मनुल चूडासमा ने ये भी कहा कि, मुझे उम्मीद है कि लोग इस किरदार को पसंद करेंगे और हम पर उसी प्यार की बौछार करेंगे जो उन्होंने पहले की थी. साथ ही कहा किउन्होंने शूटिंग शुरू कर दी है.

मनुल चूडासमा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. इंस्टाग्राम फॉलोअर्स की बात करें तो उन्हें मनुल चूडासमा 22.9K लोग फॉलो करते है. अबतक उन्होंने 379 पोस्ट किए है.

तुनिशा ने पिछले साल 24 दिसंबर को अपने शो अली बाबा के मेकअप रूम में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया था. दिवंगत अभिनेत्री की मां ने उनके सह-कलाकार शीजान खान पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था. जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version