फिल्म थैंक गॉड टिकट खिड़की पर दस्तक दे चुकी है. अजय देवगन स्टारर इस फिल्म में अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा भी अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं. वह इस फिल्म के फैमिली एंटरटेनर होने को इसकी सबसे बड़ी खासियत करार देते हैं. इस फिल्म, कियारा और कैरियर पर उर्मिला कोरी से हुई बातचीत के प्रमुख अंश…
निजी जिंदगी में आप कितनी बार थैंक गॉड कहते हैं?
दिल्ली से आकर मुंबई में एक्टर बन गया हूं और हर दिन काम कर रहा हूं. मुझे लगता है कि हर दिन मुझे गॉड को थैंक्स बोलना चाहिए. बहुत पापड़ बेले हैं. अयान कपूर का फिल्म में जो मेरा किरदार है, उसकी जिंदगी उतार-चढ़ाव से भरी है. उससे कम मेरी भी नहीं रही है, इसलिए किरदार को करते हुए अपने संघर्ष के दिनों की सारी भड़ास निकाल दी. संघर्ष के दिनों में पैसे बचाने के लिए दोस्तों के घर रहा हूं. थोड़ी दूर तक ड्रॉप मिल जाए. इसका इंतजार रहता था.
अजय देवगन के साथ फिल्म करने का अनुभव कैसा रहा?
अजय सर कमाल के एक्टर होने के साथ-साथ तकनीकी रूप से भी काफी समृद्ध हैं. उनको कैमरे के अलग-अलग एंगल की बहुत जानकारी है. एक शॉट मेरा परफेक्ट एंगल लुक लेने के लिए वो खुद ट्रॉली में बैठकर मेरा शॉट लिया. ऐसा कौन सा एक्टर करता है.
ये फिल्म कर्म के महत्व को दर्शाती है, आपका इसपर कितना विश्वास है?
बहुत विश्वास है, जैसी करनी वैसी भरनी पर मैं यकीन करता हूं.
लाइफ का सबसे बड़ा थैंक गॉड वाला पल कब था?
मुझे लगता है कि मुझे जिस तरह का परिवार मिला है. वह मेरे लिए सबसे बड़ा भगवान का आशीर्वाद है. मेरे अंदर जो कुछ भी अच्छा है. वो मेरे परिवार से आता है. जब हम सफलता की बात करते हैं. पैसे कमाने का जिक्र करते हैं, तो वो यही कहते हैं कि शार्ट कट तरीके से पैसे बनाने में कभी यकीन मत करना, जो भी आप बनाओगे वो चला जाएगा. जिस वजह से हमेशा मेरी सोच यही रही कि दो पैसे कम बनाएंगे, लेकिंन इज्जत से और ईमानदारी से ही कमाएंगे. मैंने कभी भी कोई फिल्म पैसों की वजह से नहीं की है. शेरशाह के लिए तो मैंने पैसों की बात भी नहीं की. मैं चाहता था कि सारा पैसा पिक्चर में जाए.
क्या आप महंगी गाड़ियों और बंगले के शौकीन नहीं हैं?
पेंडेमिक ने मुझे बहुत सुधारा है. महंगे खर्च की बात करूं तो हाल ही में मैं अपनी पूरी फैमिली को यूरोप ट्रिप पर लेकर गया था. मुझे लगता है कि ऐसी यादें बनाने में पैसे खर्च करने चाहिए. आप उसके बजाय कुछ भी खरीद लें. वो कुछ दिन बाद पुराना हो जाएगा और वो खुशी नहीं दे पाएगा, जो ये यादें आपको देती हैं. मेरे पास एक ही लक्जरी कार है.
तो फिर किस चीज का आपको शौक है?
जूतों का मुझे बहुत शौक है, लेकिन अब ये कोशिश रहती है कि नया कोई शूज लूं तो पुराना वाला किसी दोस्त को दे देता हूं. जिसको जरूरत होती है. वैसे मेरा बचपन पुरानी चीजों को पहनकर ही गुजरा है. मेरा बड़ा भाई मुझसे छह साल बड़ा है, तो उसके जितने भी कपड़े छोटे होते थे वो मुझे पहनने पड़ते थे.
थैंक गॉड में आपकी कोस्टार रकुलप्रीत सिंह बिजनेस वुमन है, क्या आप बिजनेस में भी रुचि रखते हैं?
हां, लेकिन मैं ऐसे कामों से जुड़ना चाहूंगा. जहां पर बिजनेस एंगल के साथ-साथ सोशल एंगल भी हो. उदाहरण के तौर पर मैं बास्केटबॉल के गेम के साथ जुड़ना चाहूंगा, क्योंकि उसको ग्रोथ चाहिए. मैं दिल्ली में अपने स्कूल में बास्केटबॉल टीम में था. मेरी लंबाई का राज उसमें लगायी गयी छलांगे भी हैं.
कियारा और आपकी जोड़ी इन-दिनों चर्चा में है?
मुझे खुशी है कि दर्शकों को हमारी जोड़ी पसंद है. चूंकि मैं आज में यकीन करता हूं और मेरी हालिया रिलीज शेरशाह थी तो वो मेरी पसंदीदा को एक्ट्रेस हैं. वो अपने काम को खुद पर हावी नहीं करती है. जिससे आप उससे एक इंसान के तौर पर भी जुड़ सकते हैं. उसे मैं कबीर सिंह फिल्म से पहले से जानता हूं. सफलता ने उसे बदला नहीं है.
शादी कब कर रहे हैं?
जिस दिन होगी, जिसके साथ होगी. सबको पता चल जाएगा.
आने वाली फिल्में
स्पाय थ्रिलर फिल्म मिशन मजनू अगले साल आएगी. एक्शन थ्रिलर फिल्म योद्धा में भी दिखूंगा और रोहित शेट्टी जी के साथ इंडियन पुलिस फोर्स फिल्म कर रहा हूं. इसकी शूटिंग चल रही है. कियारा के साथ एक रोमांटिक फिल्म पर भी बातचीत भी हो रही है.
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में