Fact Check: ये कंटेस्टेंट बना Bigg Boss Marathi 5 का विनर, फिनाले से पहले वायरल हुआ ये पोस्ट
बिग बॉस मराठी 5 के ग्रैंड फिनाले में कुछ दिन ही बच गए है. इस सीजन विनर का ताज किस कंटेस्टेंट के सिर सजेगा, ये तो फिनाले के दिन ही पता चलेगा. इस बीच सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा, जिसमें विनर के नाम का खुलासा हो गया है.
By Divya Keshri | September 27, 2024 9:09 AM
Bigg Boss Marathi 5 Winner: बिग बॉस मराठी 5 को रितेश देशमुख होस्ट करते हैं. शो का ग्रैंड फिनाले बस आने वाला है और फैंस विनर का नाम जानने के लिए बेहद उत्साहित है. फैंस की नजरें उस शख्स पर टिकी हुई है, जो ट्राफी अपने नाम करेगा. ग्रैंड फिनाले होने से पहले सोशल मीडिया पर विनर के नाम का खुलासा हो गया है. आखिर विनर के नाम में कितनी सच्चाई है, आपको बताते हैं.
क्या अभिजीत सावंत बनेंगे बिग बॉस मराठी 5 के विनर
दरसअल, बिग बॉस मराठी 5 में टॉप 8 कंटेस्टेंट बच गए है, जिसमें अभिजीत सावंत, धनंजय पोवार, सूरज चव्हाण, जान्हवी किलेकर, पैडी कांबले, अंकिता वालावलकर, निक्की तंबोली, वर्षा उसगांवकर है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक विकिपीडिया पेज का स्क्रीनशॉट तेजी से वायरल हो रहा है. पोस्ट के अनुसार, अभिजीत सावंत बिग बॉस मराठी 5 के विनर हैं, जबकि अंकिता फर्स्ट रनर-अप है. इसके स्क्रीनशॉट के अनुसार, सूरज, जान्हवी और निक्की तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर हैं. पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है.
क्या है वायरल पोस्ट की सच्चाई
क्या सच में अभिजीत सावंत बिग बॉस मराठी 5 के विनर बन गए है. आपको बता दें कि मेकर्स की ओर से अभी तक कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है. विनर का नाम ग्रैंड फिनाले की रात को होगा, जो 6 अक्टूबर को होने वाला है. वहीं, विकिपीडिया पर अभिजीत का नाम कैसे आया तो, बता दें कि किसी ने वेबसाइट बिग बॉस मराठी 5 विनर पेज को किसी ने एडिट किया है. विकिपीडिया एक ओपन सोर्स है, जिसपर कोई भी जानकारी एडिट कर सकता है. तो विनर का नाम जानने के लिए आपको 6 अक्टूबर का इंतजार करना होगा.