Fact Check: तेजस्वी प्रकाश बनी सेलिब्रिटी मास्टरशेफ की विनर? प्राइज और 25 लाख के चेक के साथ तसवीर वायरल
Fact Check: सेलिब्रिटी मास्टरशेफ हर जगह ट्रेंड कर रहा है. इस शो ने फैंस को दीवाना बना लिया है. रियालिटी शो को टीआरपी भी काफी अच्छी मिल रही है. इसी बीच एक फोटो वायरल हो रही है. जिसे देखकर लग रहा है कि तेजस्वी प्रकाश शो की विनर बन चुकी है.
By Ashish Lata | February 21, 2025 1:46 PM
Fact Check: सेलिब्रिटी मास्टरशेफ ने न सिर्फ दर्शकों का दिल जीता है, बल्कि पूरे भारत में अपनी लोकप्रियता भी बरकरार रखी है. इस सीजन में कई मशहूर हस्तियों ने भाग लिया है. जिसमें तेजस्वी प्रकाश, गौरव खन्ना, निक्की तम्बोली, दीपिका कक्कड़, अर्चना गौतम, उषा नाडकर्णी, राजीव अदतिया, कबिता सिंह, फैसल शेख उर्फ मिस्टर फैसू, अभिजीत सावंत, आयशा जुल्का और चंदन प्रभाकर शामिल है. वहीं शेफ रणवीर बरार और शेफ विकास खन्ना शो के जज हैं. अब एक फोटो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लग रहा है कि सेलिब्रिटी मास्टरशेफ को उसका विनर मिल गया है.
क्या तेजस्वी प्रकाश ने जीता सेलिब्रिटी मास्टरशेफ?
सेलिब्रिटी मास्टरशेफ को शुरू हुए चार हफ्ते हो चुके हैं और तेजस्वी प्रकाश और दीपिका कक्कड़ जजों की फेवरेट हैं. अब ऐसा लगता है कि तेजू विनर बन चुकी है. उनका एक फोटो वायरल हो रहा है, जहां तेजस्वी को विजेता घोषित किया गया है. तस्वीर में शेफ विकास खन्ना, शेफ रणवीर बरार और फराह खान को उन्हें विजेता की ट्रॉफी और पुरस्कार राशि देते हुए देख सकते हैं. चेक में 25 लाख रुपये की पुरस्कार राशि भी है. एक्स पर यूजर ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ”मैं भी उसकी जीत से खुश हूं, लेकिन थोड़ा इंतजार करें, धैर्य रखें..”
अगर आप भी वायरल फोटो को सच मान रहे हैं, तो आपको बता दें कि यह एडिटेड फोटो है. ये पिछले सीजन का है और तेजस्वी की फोटो किसी और की बॉडी पर लगाई गई है. फराह खान की तस्वीर भी एडिट की गई है क्योंकि वह पहले इस शो का हिस्सा नहीं रही हैं. तो, तेजस्वी ने शो नहीं जीता है. हाल ही में खबर आई थी कि हाथ में चोट लगने के कारण दीपिका कक्कड़ ने शो छोड़ दिया है. कथित तौर पर शिव ठाकरे शो में उनकी जगह लेंगे.